Akhilesh Yadav attacked Keshav Maurya and Brajesh Pathak: रामपुर में गुरुवार को अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को सीएम के लिए ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री में क्या रखा है, 100 विधायक लाओ हम आपको सीएम बना देंगे।

हाइलाइट्स
- उपचुनाव को लेकर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है
- 8 दिसंबर को यूपी की तीनों सीटों का आएगा रिजल्ट
- अखिलेश ने कहा- उपमुख्यमंत्री बने घूम रहे हो, उपमुख्यमंत्री में क्या रखा है
अखिलेश ऑफर में क्या बोले
अखिलेश यादव ने कहा कि जगह-जगह आ रहे हैं और हम लोगों को कह रहे हैं कि हम माफिया है, हम लोगों को अपराधी कहते हैं, लेकिन वो दोनों इस चक्कर में हैं कि कब मुख्यमंत्री बन जाए। सपा मुखिया ने मंच से ही तंज भरे लहजे में कहा कि मैंने पहले भी ऑफर दिया, रामपुर से भी ऑफर दे रहा हूँ “लाओ अपने साथ 100 विधायक, हम 100 विधायक आपके साथ तैयार है, सरकार बना लो और मुख्यमंत्री बन जाओ।” सपा मुखिया यही नहीं रुके उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को लेकर कहा कि क्या उपमुख्यमंत्री बने घूम रहे हो, उपमुख्यमंत्री में क्या रखा है।
सीएम और उपमुख्यमंत्री पर अखिलेश यादव ने बोला हमला
अखिलेश ने ब्रजेश पाठक का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि वो अपने विभाग के एक सीएमओ और डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं कर पा रहे। उसी तरह केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सपा मुखिया ने कहा कि एक दूसरे उपमुख्यमंत्री हैं, उनका विभाग बदल दिया गया। वो जिस विभाग के मंत्री बने उस विभाग का बजट ही नहीं है। इतना ही नहीं, सपा मुखिया ने सीएम योगी को लेकर कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब आज के मुख्यमंत्री जी की भी फाइल मेरे सामने आई थी, लेकिन हमने वापस कर दिया था। हम समाजवादी लोग उस तरह की राजनीति नहीं करते जैसा ये लोग कर रहे हैं।
अखिलेश और आजम ने योगी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि जो सत्ता में बैठे हैं, उन्हें कानून और संविधान की परवाह नहीं है। वो न कानून मान रहे और न संविधान की। उन्होंने रामपुर क्षेत्र के लोगों से अपील की कि जो भी जोखिम उठाना पड़े उसे उठाकर वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बाहर करें। अखिलेश ने कहा कि आप लोग रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताइए। 2024 में बदलाव आएगा। उसके बाद यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बचेगी। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. आजम खान ने भी लोगों से अन्याय, अत्याचार के खिलाफ निकल कर वोट करने की अपील की। उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने रामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया। गलियों में पुलिस घूम रही है। लोगों को डराया जा रहा है।
रिपोर्ट- अभय सिंह
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप