Akhilesh: अखिलेश के UP Police मुख्यालय पहुंचने का बड़ा असर, सुनिए क्या कह रही पुलिस, कौन है वो BJP नेता


धीरेंद्र सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 8 Jan 2023, 8:47 pm

Embed

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पूरी जानकारी दी है। रविवार को कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टी के ट्विटर हैंडल के जरिए पिछले कई दिनों से पत्रकारों, भाजपा प्रवक्ताओं और उनके परिवार के लोगों पर आपत्तिजनक और अभद्र ट्वीट किया जा रहा था। इस संबंध में कई शिकायतें भी पुलिस को दी गई। वहीं चार मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले की विवेचना की तो जानकारी हुई कि मनीष जगन अग्रवाल ऑपरेट करते हैं। साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को इकट्ठा करने के बाद मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीपी ने कहा कि अगर इस तरह का कोई प्रकरण आगे भी सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीपी एसबी शिरडकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से रिचा द्विवेदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत की गई है। इसकी विवेचना की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीपी ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि जहां पर भी महिलाओं के प्रति ऐसी अभद्र टिप्पणी की जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि रिचा द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के डीजीपी कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यवाही में तेजी आई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *