Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही में कमाया तगड़ा मुनाफा, नेट प्रॉफिट बढ़कर 820 करोड़ रुपये हुआ


Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही में कमाया तगड़ा मुनाफा, नेट प्रॉफिट बढ़कर 820 करोड़ रुपये हुआ

Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज को तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है.

नई दिल्ली:

Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही के दौरान कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है. तीसरी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Adani Enterprises Profit) बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस तरह देखा जाए तो कंपनी ने नुकसान से उबरते हुए शानदार रिकवरी की है.

यह भी पढ़ें

BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बताया कि  दिसंबर तिमाही में उसकी आय (Adani Enterprises Earnings) 41 प्रतिशत बढ़ी है. इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 26,612.2 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,758  करोड़ रुपये था.

कंपनी के एक बयान के मुताबिक, EBITDA सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़कर 1,629 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पहले समान अवधि में 772 करोड़ हो गई. वहीं मार्जिन 4.1% से बढ़कर 6.1% हो गया है.

कंपनी के शेयर की बात करें तो आज को कारोबार में अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Share Price) 32.35 अंक यानी (1.88%) बढ़कर 1,750.00 पर पहुंचकर बंद हुआ है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day

पिंपल्स के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *