Actress Riya Murder Case: झारखंड की अभिनेत्री, बंगाल में हत्या, बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी


हाइलाइट्स

28 दिसंबर को रिया की हत्या की गई थी
रिया की हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस को काफी दिनों से संदीप की तलाश थी

पटना. झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. हत्याकांड का आरोपी पटना से गिरफ्तार किया गया है. उस पर मर्डर के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप है. झारखंड की बहुचर्चित एक्ट्रेस और यू ट्यूबर रिया कुमारी की पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को पटना के बेलछी से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पटना के बेलछी प्रखंड के फतेहपुर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने एक रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में पहुंचा था. बंगाल पुलिस ने गुरुवार की देर रात पटना पुलिस के सहयोग से संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस रिया की हत्या के बाद हावड़ा जिला के बगनान थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

हत्याकांड में शामिल मिशिर गोंडा, कांके रोड रांची निवासी संदीप कुमार सिंह पर हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप लगा था. संदीप हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. हत्याकांड की जांच को लेकर बंगाल पुलिस उसे ढूंढते हुए बेलछी पहुंची और पटना पुलिस से सहयोग करने का अनुरोध किया. इसके बाद बेलछी थानाध्यक्ष ने बंगाल पुलिस की टीम के साथ अभियुक्त संदीप कुमार सिंह के बाढ़ अनुमंडल के फतेहपुर गांव में छापेमारी की, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आपके शहर से (पटना)

आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्य में शरीक होने पहुंचा था. बेलछी पुलिस ने कागजी कार्रवाई  के बाद आरोपी को बंगाल पुलिस को सौंप दिया है. 28 दिसंबर 2022 को झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस और यूट्यूबर रिया कुमारी की हावड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो अपने पति और बच्चों के साथ जा रही थीं, तभी अपराधियो ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिया उर्फ इशा आलिया झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और एलबम में काम कर चुकी थीं. 28 दिसंबर को वो अपने पति प्रकाश कुमार और तीन साल की पुत्री के साथ कार से रांची से कोलकाता आ रही थी तभी ये घटना हुई थी.

रिया के पति प्रकाश कुमार ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया था कि रिया की हत्या सड़क लुटेरों ने कर दी है. प्रकाश भी क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में और एलबम बनाते हैं. रिया के परिवार वालों ने उसके पति प्रकाश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया था.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *