AAP के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ, पार्टी ने कहा- लगता है निगम चुनाव होने वाले हैं


नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की वापस ली जा चुकी आबकारी नीति के मामले में अपनी मनीलॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक के बयान दर्ज किये। पाठक (34) सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। पार्टी ने पाठक को ईडी के समन पर सवाल उठाया और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस कदम का वास्तविक निशाना दिल्ली आबकारी नीति की जांच नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बढ़ता ग्राफ और दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव हैं

पाठक के फोन की भी हुई जांच
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र नगर से विधायक पाठक का बयान धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है। सूत्रों ने पहले कहा था कि पाठक से इस मामले में उनकी भूमिका तथा एक मनोरंजन एवं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर से कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की जानी है। ईडी ने छह सितंबर को अपने छापों के पहले चरण के बाद पाठक के फोन की भी जांच की है। एजेंसी ने दूसरे दौर की तलाशी पिछले सप्ताह ली। पहली बार की तरह अनेक राज्यों में 40 से अधिक जगहों पर छापे मारे गये।

AAP vs BJP : आप, बीजेपी और एलजी के झगड़े में कैसे उलझ गई दिल्ली, इनसाइड स्टोरी जानिए
निशाने पर शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ईडी ने आप के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को आज समन भेजा है। हमारे एमसीडी चुनाव प्रभारी का दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से क्या लेना-देना? उनके निशाने पर शराब नीति है या एमसीडी चुनाव? दिल्ली में एमसीडी चुनाव 270 वार्डों का परिसीमन पूरा होने के बाद इस साल के अंत तक होने की संभावना है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है और सिसोदिया को बतौर आरोपी नामजद किया है। वहीं से ईडी का धनशोधन संबंधी मामला निकला है।

Delhi Excise revenue: शराब ने भर दिया दिल्ली सरकार का खजाना, एक हफ्ते में कमाया 269 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं
कालकाजी से आप की विधायक आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पाठक को ईडी के समन से साफ हो गया है कि असली निशाना आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बढ़ता राजनीतिक ग्राफ है, न कि आबकारी नीति। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं।

‘भाजपा-सीबीआई-ईडी गठबंधन लड़ेगा चुनाव
उन्होंने कहा, ‘‘अब गुजरात और दिल्ली दोनों का चुनाव भाजपा-सीबीआई-ईडी गठबंधन लड़ेगा। भाई दुर्गेश पाठक को ईडी द्वारा बुलाना, मतलब साफ है कि एमसीडी चुनाव होने वाले हैं।’’ उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने जुलाई में यह नीति वापस ले ली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *