9 मई की हिंसा में विदेशी ताकतें शामिल: पाकिस्तान के मंत्री बोले- हमारे पास सबूत मौजूद; इमरान के पार्टी प्रेसिडेंट परवेज इलाही गिरफ्तार


लाहौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
9 मई को जिन्ना हाउस के अलावा आर्मी के कई ठिकानों पर हमले किए गए थे। - Dainik Bhaskar

9 मई को जिन्ना हाउस के अलावा आर्मी के कई ठिकानों पर हमले किए गए थे।

इमरान खान की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में अब पाकिस्तान सरकार को विदेशी ताकतों का हाथ भी नजर आ रहा है। इसके पहले सरकार, जांच एजेंसियां और फौज दावा करती रही है कि हिंसा इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कराई थी।

सरकार के मुताबिक- 9 मई की हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी। इमरान दावा करते हैं कि उनके 25 समर्थक मारे गए। अब शाहबाज शरीफ सरकार में मंत्री मियां लतीफ ने मारे जाने वालों का आंकड़ा 11 बताया है। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि हिंसा भड़काने के मामले में इमरान का केस फौजी अदालत में चलेगा। इस हिंसा मामले में अब तक 300 महिलाओं समेत कुल 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 33 को फौज के हवाले किया गया है।

गुरुवार शाम PTI के प्रेसिडेंट चौधरी परवेज इलाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वो 9 मई की हिंसा के बाद से ही छिपते फिर रहे थे। इमरान के कुछ खास सहयोगी देश छोड़कर भाग चुके हैं। 156 पार्टी नेता और सांसद छोड़कर जा चुके हैं।

PTI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी थी। कुछ लोगों ने इस आग के सामने सेल्फी भी ली थी।

PTI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी थी। कुछ लोगों ने इस आग के सामने सेल्फी भी ली थी।

जांच एजेंसियों के पास सबूत

  • शाहबाज शरीफ सरकार में मंत्री मियां जावेद लतीफ ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा- 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद जो हिंसा हुई थी, उसमें विदेशी ताकतें भी शामिल थीं। हमारी जांच एजेंसियों को इसके सबूत मिल चुके हैं। अब यह सामने आ चुका है कि हिंसा भड़काने और फौजी ठिकानों पर हमलों के पीछे विदेशी हाथ भी था। अब हर एंगल से जांच की जा रही है।
  • लतीफ ने आगे कहा- इमरान खान की पार्टी एक साल से कुछ लोगों को हिंसा फैलाने के तरीके सिखा रही थी। उन्हें ये बताया गया था कि फौज के ठिकानों पर हमले कैसे करना हैं।
  • एक सवाल के जवाब में लतीफ ने कहा- होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह साफ कर चुके हैं कि इमरान खान पर टेरेरिज्म और एंटी मिलिट्री एक्ट के तहत नया केस दर्ज किया जाएगा और फिर यह केस फौजी अदालत में ही चलेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि अपने समर्थकों को फंसाकर खान बचना चाहते हैं।
पेशावर में PTI के वर्कर्स ने प्रदर्शन के दौरान कई जगह बस-गाड़ियों में आग लगा दी थी।

पेशावर में PTI के वर्कर्स ने प्रदर्शन के दौरान कई जगह बस-गाड़ियों में आग लगा दी थी।

अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में गिरफ्तार हुए थे इमरान

  • इमरान खान को 9 मई को 60 अरब रुपए के अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। गिरफ्तारी के खिलाफ खान की पार्टी PTI ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसके बाद इमरान को इस मामले में जमानत मिल गई थी।
  • सरकार के मुताबिक खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लैंड माफिया मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। लंदन में उसके 40 अरब जब्त कराए। बाद में ये पैसा ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तान को सौंप दिया। इमरान ने यह जानकारी कैबिनेट को भी नहीं दी।
  • आरोप है कि यह पैसा एक सीक्रेट अकाउंट के जरिए इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खाते में ट्रांसफर कराई गई।
  • इसके बाद इमरान ने अल कादिर ट्रस्ट बनाया। इसने मजहबी तालीम देने के लिए अल कादिर यूनिवर्सिटी बनाई। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए। उसे करोड़ों रुपए के सरकारी ठेके भी मिले।
  • होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- 50 अरब रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगी। 13 महीने में एक बार भी इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए नहीं आए। 4 साल बाद भी इस यूनिवर्सिटी में 32 स्टूडेंट्स ही हैं।
खान की यह तस्वीर 9 मई की है। वे घर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट के लिए निकल रहे थे। कुछ घंटे बाद उनकी हाईकोर्ट से गिरफ्तारी हुई।

खान की यह तस्वीर 9 मई की है। वे घर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट के लिए निकल रहे थे। कुछ घंटे बाद उनकी हाईकोर्ट से गिरफ्तारी हुई।

खान की साजिश पकड़ी गई

  • पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने पिछले हफ्ते इमरान पर गंभीर आरोप लगाए थे। राणा के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फौज, ISI और मुल्क की दूसरी एजेंसियों को दुनिया में बदनाम करना चाहते थे। उन्होंने साजिश रची थी कि 9 मई की हिंसा मामले में आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के दौरान जांच एजेंसियों पर रेप का आरोप लगवाया जाए। एक कॉल रिकॉर्ड हो गई और इस तरह यह साजिश उजागर हो गई।
  • अब हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आरोपियों में 300 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। होम मिनिस्टर का दावा है कि खान अपनी इन्हीं महिला समर्थकों के जरिए जांच एजेंसियों पर रेप का आरोप लगवाने की साजिश रच रहे थे।
  • राणा ने कहा- 9 मई को जिन्ना हाउस और आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला महिलाओं को आगे रखकर किया गया था। इनमें से कई महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ की तलाश की जा रही है। इमरान ने साजिश रची कि अगर जांच एजेंसियों के लोगों पर रेप के आरोप लगाए जाएंगे तो वो दबाव में आ जाएंगे। इसके अलावा खान के खिलाफ भी जांच थम जाएगी। हमने वक्त रहते इस साजिश का पता लगा लिया। ये मुल्क को बदनाम करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *