8 साल की गुंजन सिन्हा ने जीती ट्रॉफी: बताया- रकम से पापा को गाड़ी गिफ्ट करना चाहती हूं

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का टेलीकास्ट कल रात (नवंबर 27) हुआ जिसमें 8 साल की गुंजन सिंह को विजेता घोषित किया गया। असम की रहने वाली गुंजन को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। बता दें, गुंजन के साथ टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और सोशल मीडिया influencer फैसल शेख भी टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में पहुंचे थे। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, गुंजन ने बताया की वे अब डांस के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहती हैं। बातों-ही-बातों में उन्होंने जीती हुई राशि से अपने पिता को गाड़ी गिफ्ट करने की ख्वाहिश भी जताई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

पहले दिन से ही शो जीतने की तैयारी में जुट गई थी

ये शो का ट्रॉफी अपने नाम करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा हैं। मेरे माता-पिता मुझपर गर्व कर रहे हैं, इससे बड़ी बात क्या हो सकता हैं। सभी कंटेस्टेंट्स ने बहुत मेहनत की चाहे वो रुबीना दीदी हो या फैजु भैया लेकिन ट्रॉफी को किसी एक को ही मिल सकती है ना। जब पहली बार स्टेज पर आई तब बहुत नर्वस थी लेकिन अपने आपको बस कह कर मोटिवेट करती थी की मुझे अपना बेस्ट परफॉरमेंस देना है। मैं पहले दिन से ही शो जीतने की तैयारी में जुट गई थी। काफी अच्छा लग रहा हैं की आखिरकार हम सभी की मेहनत रंग ले आई।

सब कंटेस्टेंट के मुकाबले मेरा स्कोर हमेशा ज्यादा रहा
5 साल की उम्र से ही मैंने डांस करना शुरू कर दिया था। पहले मैं टीवी देखकर डांस सीखती थी और जब पापा ने मेरा डांस के प्रति पैशन देखा तब डांस अकादमी ज्वाइन करवाया। इस जर्नी के दौरान मैंने अलग-अलग डांस फॉर्म्स किए – हिप हॉप, लॉकिंग, जैज आदि जो ऑडियंस और judges को बहुत पसंद आए। judges को इम्प्रेस करना आसान नहीं था। मैंने अपना पूरा पावर लगाया और मुझे हमेशा अपने परफॉरमेंस में 10-10 मार्क मिलते गए और इस बात से मैं हर बात प्रोत्साहित होती गई। सब कंटेस्टेंट के मुकाबले मेरा स्कोर हमेशा ज्यादा रहा।

बड़ी होकर माधुरी मेम और सलमान सर को कोरिओग्राफ करना चाहती हूं

मुझे माधुरी मेम बहुत पसंद हैं, खास तौर पर उनके एक्सप्रेशन। जिस तरह से वो बातें करती हैं, कमेंट्स देती हैं, वो बहुत अच्छा लगता था। अब जब ये शो खत्म हो गया हैं तो मैं उन्हें बहुत मिस करुंगी। मेरा सपना हैं की बड़ी होकर मैं माधुरी मेम और सलमान सर (खान) को कोरिओग्राफ करूं। लेकिन अभी फिलहाल मैं डांस के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहती हूँ। घर लौटकर सबसे पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगी और फिर डांस पर।

जीती हुई राशि से पापा को गाड़ी गिफ्ट करने की ख्वाहिश हैं

20 लाख रूपए से मुझे अपने पापा के लिए गाड़ी खरीदनी हैं। मेरे पापा को गाडी बहुत पसंद हैं और मेरी ख्वाहिश हैं उन्हें इस जीती हुई रकम से उन्हें गाड़ी गिफ्ट करूं। मुझे पर्सनली मर्सिडीज बहुत पसंद हैं, तो पापा के साथ उस गाड़ी में बैठकर ड्राइव पर जाऊं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *