50 साल पहले अचानक गायब हो गया था युवक, अब जाकर चला पता पर हो गई देर! नहीं सुलझी हादसे की गुत्थी

[ad_1]

दुनियाभर में अपराध के कई ऐसे मामले हुए हैं जिन्होंने सिर्फ उस देश के लोगों को ही नहीं, दुनियाभर में लोगों को हिलाकर रख दिया था. पर कुछ मामले ऐसे भी रहे हैं जो ज्यादा हाईलाइट नहीं हो पाए जिसके चलते लोग उनके बारे में कम जाते हैं, पर वो होते बेहद ही हैरान करने वाले हैं. ऐसा ही एक मामला करीब 50 साल (Missing student found after 50 years) पहले अमेरिका में हुआ था जब एक युवक अचानक ही गायब हो गया था. 50 सालों तक उसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई थी, पर एक दिन अचानक युवक से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा हुआ पर उसके बावजूद भी उस शख्स से जुड़े हादसे की गुत्थी नहीं सुलझ पाई.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 22 साल के कायली क्लिंकस्केल्स (Kyle Clinkscales) एक छात्र थे और अलाबामा के ऑबर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. पढ़ाई के साथ-साथ वो जॉर्जिया के ला ग्रेंज में मूस क्लब नाम के एक बार में पार्ट टाइम नौकरी भी करते थे. ला ग्रेंज उनका होम टाउन था. वो 27 जनवरी, 1976 को बार से अपनी यूनिवर्सिटी जाने के लिए कार (Student missing from 50 years) से निकले पर वो आखिरी बार था जब उन्हें देखा गया.

missing man found after 50 years 1

दो साल पहले सोशल मीडिया पर इस हादसे के काफी चर्चे थे. (फोटो: Twitter/@SteveGWSB)

50 साल बाद मिली लाश
अचानक कायली गायब हो गए और उनका कुछ पता नहीं चला. उनके माता-पिता जॉन और लूसी क्लिंकस्केल्स ने उन्हें खोजने की काफी कोशिश की मगर वो कामयाब नहीं हो सके. 5 दशक (Man’s dead body found 50 years later) तक कायली के केस ने जांचकर्ताओं को परेशान कर रखा क्योंकि उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी. पर अचानक, 50 साल बाद दिसंबर 2021 में कायली का पता लगा. हालांकि, वो तब तक मौत की नींद सो चुके थे. पुलिस को एक शख्स ने फोन कर बताया कि अलाबामा के चैंबर्स काउंटी की एक नहर में गाड़ी नजर आई है. जब पुलिस ने जांच की तो वो कार 1974 की फोर्ड पिंटो थी जिसे कायली चला रहा था. गाड़ी से कायली का सामान मिला और साथ ही एक कंकाल भी प्राप्त हुआ.

पुलिस ने माना, लापता युवक की ही थी लाश
अब कंकाल मिलने के एक साल से भी ज्यादा वक्त बाद ट्रूप काउंटी शेरिफ ऑफिस ने साफ कर दिया है कि वो कायली का ही कंकाल है. 19 फरवरी 2023 को जारी किए गए बयान में पुलिस ने कहा कि कंकाल कायली का ही है. 50 साल की जांच के दौरान कई नदी-नालों की जांच की गई पर उस वक्त तक कोई सुराग नहीं मिला था. माता-पिता जब तक जिंदा रहे, वो कायली की तलाश में जुटे रहे पर बेटे की लाश को देखने के लिए दोनों ही जीवित नहीं थे. पिता की मौत साल 2007 में हो गई थी जबकि लाश मिलने से 11 महीने पहले मां की भी मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुईं, एक को 7 साल की सजा मिली थी क्योंकि उसने पुलिस को झूठा बयान दिया था, हालांकि, कायली की मौत को लेकर कभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई और आज तक ये राज है कि उसकी मौत कैसे हुई और उसकी कार नहर में कैसे पहुंची.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *