हाइलाइट्स
गाजर को डाइट में शामिल करके आप बढ़ती उम्र में भी चेहरे का निखार बरकरार रख सकती हैं.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर भी स्किन केयर में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.
Things That Boost Skin Glow for Women: उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा का निखार ही नहीं बल्कि एनर्जी भी कम होने लगती है. स्किन की रौनक और एनर्जी को बढ़ाने के लिए ज्यादातर महिलाएं तरह-तरह के जतन करती हैं. इसके बावजूद पॉजिटिव रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है उन चीजों को डाइट में शामिल करने की, जो आपको 40 की उम्र में भी 25 के जैसी यंग एंड स्मार्ट दिखाने में मदद कर सकती हैं.
बता दें कि बॉडी की एनर्जी और स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ जरूरी चीजों को शामिल कर सकती हैं. ये आपकी स्किन का निखार बढ़ाने के साथ ही एनर्जी और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में आपकी मदद करेंगी. आइए हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार, आपको बताते हैं महिलाओं की स्किन ग्लो और बॉडी एनर्जी को बढ़ाने वाली चीजों के बारे में.
सैल्मन मछली
सैल्मन मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, सेलेनियम जैसे तत्त्वों से भरपूर होती हैं. इसमें ऐस्टाक्सांथिन नामक एक कैरोटेनॉइड एंटी-ऑक्सिडेंट होता है. जो सेहत को दुरुस्त रखने में तो अच्छा रोल निभाता ही है. साथ ही ये स्किन को सन डैमेज से बचाने और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें: महिलाएं 40 साल के बाद जरूर करें इन चीजों का सेवन, जोड़ों में नहीं होगा दर्द, हेल्दी रहने में मिलेगी मदद
गाजर
गाजर को अपनी डाइट में शामिल करके आप बढ़ती उम्र में भी चेहरे का निखार और बॉडी की एनर्जी को मेंटेन रख सकती हैं. ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसमें बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन जैसे कैरोटेनॉइड भी होते हैं. जो त्वचा को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं.
टमाटर
टमाटर का सेवन भी महिलाओं को जरूर करना चाहिए. टमाटर में काफी मात्रा में लाइकोपीन होता है. जो सूरज की यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है. इतना ही नहीं एंटी-ऑक्सिडेंट से भरपूर टमाटर किसी भी तरह की बीमारी के जोखिम को कम करने में भी सहायता करते हैं.
ये भी पढ़ें: लाडली के पीरियड्स आने से पहले, जान लें मासिक धर्म से जुड़ी 6 बातें, बिटिया को माहवारी में नहीं होगी परेशानी
एवोकाडो
एवोकाडो मोनोउनसैटेड फैट और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. बढ़ती उम्र पर विराम लगाने के लिए आप एवोकाडो को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. ये आपको सेहतमंद रखने में तो मदद करते ही हैं. साथ ही त्वचा पर बुढ़ापे के कारण होने वाले नुकसान को रोकने में भी हेल्प करते हैं.
कोलेजन पेप्टाइड्स
कोलेजन शरीर का सबसे अधिक मौजूदा प्रोटीन है जो खासकर स्किन और जॉइंट्स में बड़ी मात्रा में पाया जाता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है शरीर का कोलेजन टूटना शुरू हो जाता है. जिसके चलते झुर्रियां और ढीली त्वचा जैसी दिक्कतें सामने आती हैं. ऐसे में आप टोफू, चिकन और अंडे जैसी हाई प्रोटीन चीजें अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Eat healthy, Female Health, Glowing Skin, Skin care
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 07:44 IST