हाइलाइट्स
झांसी के रहने वाले मनु अग्रवाल को माइक्रोसॉफ्ट में बड़ी नौकरी मिली थी.
कोरोना के दौरान अमेरिका से लौटने के बाद गूगल में काम किया.
नौकरी छोड़ने के बाद Tutort की शुरुआत की.
Success Story: असफलता ही सफलता की राह दिखाती है इसलिए नाकामयाबी से निराश नहीं होना चाहिए. ज्यादातर लोग कहते हैं कि ये बातें सुनने में अच्छी लगती है लेकिन प्रैक्टिकल लाइफ में इस अमल करना उतना ही मुश्किल है. लेकिन, हम आपको जिस शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद शायद आप अपनी सोच बदल दे. यूपी के झांसी शहर का एक लड़का जिसे इंटरव्यू में 35 कंपनियों ने रिजेक्ट कर दिया, फिर भी अच्छी जॉब पाने की इच्छा नहीं छोड़ी. आखिरकार उसे नौकर मिली और सैलरी पैकेज 1.9 करोड़ रुपये मिला.
हम बात कर रहे हैं झांसी से ताल्लुक रखने वाले मनु अग्रवाल की, जिनकी जिद और संघर्ष बताता है कि कैसे दृढ़ता और कठिन प्रयास हमेशा सफल होते हैं. मनु ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है, मुश्किल से 10,000 रुपये कमाने से लेकर 1.9 करोड़ रुपये की सैलरी तक पहुंचे.
सरकारी स्कूल से पढ़कर पहुंचे अमेरिका
यूपी के शहर झाँसी के रहने वाले मनु अग्रवाल ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की. AIII में अच्छे स्कोर पाने के बाद बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) किया. 2016 में मनु अग्रवाल को 10,000 रुपये की भुगतान वाली इंटर्नशिप मिली. पढ़ाई के बाद कई कंपनियों में आवेदन किया. इस दौरान मनु को कम से कम 35 कंपनियों ने रिजेक्ट कर दिया, लेकिन वह प्रयास करते रहे.
कोडिंग में काबिलियत से मिली बड़ी नौकरी
दरअसल मनु अग्रवाल के पास जबरदस्त कोडिंग क्षमताएं थीं और इसकी बदौलत वे माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने पहुंचे, जहां उन्हें कुछ दिनों बाद नौकरी का ऑफर मिला. नवभारत टाइम्स के अनुसार, वॉशिंगटन के सिएटल में माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें 1.9 करोड़ सैलरी पैकेज दिया. नौकरी में बड़े मकाम पर पहुंचने के बाद मनु अग्रवाल की रुचि उस वक्त बदल गई जब उन्हें कोविड-19 के दौरान भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
देश आने के बाद उन्होंने Google के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर टुटोर्ट अकादमी शुरू करने का फैसला लिया, जो प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अपने मास्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है.
.
Tags: Business news in hindi, IIT, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 07:00 IST