30,000 से कम कीमत पर आ रहा है ये खूबसूरत लैपटॉप, जानें फीचर्स और डिटेल


Best Laptop Under 30,000 : अगर आप 30 हजार में एक पतला लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक लेटेस्ट और शानदार लैपटॉप आने वाला है. Infinix 26 मई को 30,000 रुपये के सेगमेंट में Inbook X2 स्लिम को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. यह एक ऐसा लैपटॉप है, जो स्टूडेंट के लिए परफेक्ट है. आपको Inbook X1 स्लिम याद है? Inbook X1 स्लिम लैपटॉप को भी स्टूडेंट्स ने काफी पसंद किया था. Inbook X2 स्लिम की लॉन्चिंग में अभी टाइम है, लेकिन इसके स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं. लीक स्पेक्स से पता चलता है कि कंपनी ने कम कीमत में  हाई-परफॉर्मिंग डिवाइस उपलब्ध कराने की कोशिश की है.

Inbook X2 Slim के संभावित फीचर्स 

अपकमिंग लैपटॉप 4 कलर ऑप्शन में आ सकता है. इसके पतले बेज़ेल्स (4.7 मिमी) के साथ अल्ट्रा-थिन (14.8 मिमी) और अल्ट्रा-लाइट (1.24 किग्रा) एएल अलॉय-मेटल डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है. लैपटॉप की डिस्प्ले में 300-निट्स सुपर ब्राइट आईपीएस एफएचडी डिस्प्ले और 100% एसआरजीबी रंग गैमट का सपोर्ट हो सकता है. यह भी जानकारी सामने आई है कि लैपटॉप में 65W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. 

मिलेंगे तीन ऑप्शन

डेली यूज और स्टूडेंट वर्क के लिए आपको इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें i3 (8GB + 256/512GB), i5 (16GB + 512GB/) और i7 (16 जीबी + 512 जीबी/1 टीबी) शामिल हैं.

30 हजार में ये लैपटॉप भी अवेलेबल

अगर आप 30 हजार की रेंज में ही पतले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो एचपी का क्रोमबुक 14-इंच भी आपकी पसंद बन सकता है. यह एक टचस्क्रीन लैपटॉप है. लैपटॉप इंटेल कोर प्रोसेसर और 14-इंच डिस्प्ले और वॉइस-इनेबल्ड गूगल असिस्टेंट बिल्ट-इन के सपोर्ट के साथ आता है. इस डिवाइस में 4GB DDR4-2400 SD RAM, 64 GB eMMC हार्ड ड्राइव दी गई है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

live reels News Reels

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3

बजट में पोर्टेबल लैपटॉप की तलाश करने वालों के लिए 30000 के तहत लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 भी बढ़िया ऑप्शन है. इसका वजन सिर्फ 1.85 किलोग्राम है. 15.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले है.

यह भी पढ़ें – टाइपिंग मिस्टेक की नहीं फिक्र! WhatsApp पर सेंड किया मैसेज कई बार हो सकता है एडिट, जानिए कैसे?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *