- Hindi News
- Business
- A Florida Woman Amanda Ramirez Is Suing Velveeta For $5 Million, Claiming That Her Instant Macaroni Didn’t Cook Fast Enough
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकन फूड कंपनी ‘द क्राफ्ट हेंज’ पर एक महिला ने 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुकदमा दायर किया है। महिला ने कंपनी के ‘वेलवीटा’ प्रोडक्ट को लेकर यह केस मियामी डिविजन में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 18 नवंबर को दर्ज करवाया है। इस प्रोडक्ट में कुछ ही मिनट में बनने वाली चीजी इंस्टेंट मैक्रोनी दी जाती है।
3.5 मिनट में नहीं बनी मैक्रोनी, तो कंपनी पर किया केस
चीजी इंस्टेंट मैक्रोनी प्रोडक्ट पर कंपनी का दावा है कि इसे कुक होने में सिर्फ 3.5 मिनट लगते हैं। महिला ने कंपनी के इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि मैक्रोनी को कुक करने में उसे 3.5 मिनट से कई ज्यादा समय लगा। महिला का कहना है कि कंपनी के दिए गए टाइम में तो मैक्रोनी ठीक से पकी ही नहीं थी।

‘द क्राफ्ट हेंज’ का चीजी इंस्टेंट मैक्रोनी प्रोडक्ट वेलवीटा।
झूठे विज्ञापन का आरोप
द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, फ्लोरिडा की रहने वाली इस महिला का नाम अमांडा रमीरेज है। अमांडा ने आरोप लगाया है कि क्राफ्ट हेंज झूठे विज्ञापन और भ्रामक सूचनाओं का प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि मैक्रोनी बनाने के लिए कई सारे स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है।

महिला ने शेयर की चीजी इंस्टेंट मैक्रोनी की फोटो।
क्राफ्ट हेंज ने जो समय प्रोडक्ट के पैकेट पर दिया है, उतना टाइम तो उसे सिर्फ माइक्रोवेव में ही रखना पड़ता है। हालांकि, कंपनी ने प्रोडक्ट के पैकेट पर मैक्रोनी बनाने की पूरी प्रोसेस में लगने वाले समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस मामले पर कंपनी ने कहा, ‘हमे इस मुकदमे की जानकारी है और कोर्ट में अमांडा रमीरेज के आरोपों का बचाव करेंगे।’