22 सालों से धड़ाधड़ बिक रही ये स्पोर्ट्स बाइक, स्टूडेंट हो या स्टंटमैन सभी की एक ही पसंद, कीमत भी बहुत कम


हाइलाइट्स

बजाज पल्सर 22 साल से बेस्ट सेटिंग बाइक्स में से एक रही है.
युवाओं को सस्ती मोटरसाइकिलों के साथ ज्यादा पावर मिलता है.
नए जमाने की बजाज पल्सर बाइक में कई फीचर्स मिल जाते हैं.

Best Bike in India: देश में मोटरसाइकिलों की मांग हमेशा से ही ज्यादा रही है. खासकर कम्यूटर सेगमेंट की ज्यादा माइलेज वाली बाइक की डिमांड रहती है. लेकिन बदलते वक्त के साथ अब लोग थोड़ी दमदार और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स को ज्यादा खरीद रहे हैं. ऐसी बाइक्स यूथ की पहली पसंद हैं. इस सेगमेंट में पल्सर का बोलबाला है. यह 22 साल से बेस्ट सेटिंग बाइक्स में से एक रही है. पल्सर नाम, बजाज के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. कंपनी ने पल्सर रेंज के कई मॉडल को बाजार में उतारा है.

बजाज पल्सर की फर्स्ट एडिशन बाइक को भारत में पहली बार 2001 में लॉन्च किया था. तब कंपनी ने इसे 150cc और 180cc दो वर्जन में उतारा था. बजाज पल्सर की शुरुआत और सफलता के बाद से भारतीय युवाओं को सस्ती मोटरसाइकिलों के साथ ज्यादा पावर और फीचर्स वाली बाइक मिलने लगी. पल्सर को भारत में इतनी जबरदस्त सफलता मिली के कंपनी ने बाद में इसके कई वर्जन लॉन्च किए और हर वर्जन उतना ही सफल रहा.

ये भी पढ़ें- Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

सबसे ज्यादा बिकती है पल्सर
पिछले महीने जनवरी में भारतीय टू-व्हीलर निर्माता बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक पल्सर थी. इसकी सबसे छोटी पल्सर रेंज सबसे ज्यादा खरीदी गई. इसमें पल्सर 125 और एनएस 125 शामिल हैं. इन दो मॉडलों को 49,527 लोगों ने खरीदा. पल्सर रेंज की N160, NS 160, RS200 और NS200 बिक्री के मामले में तीसरे स्पॉट पर थीं. इन चार मॉडलों को मिलाकर कुल 17,337 खरीदार मिले. इसके अलावा पल्सर 150 और P150 की 16,970 यूनिट की बिकी. पल्सर रेंज की सबसे बड़ी बाइक पल्सर N250 और F250 को सबसे कम खरीदार मिले.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर दे रही ये कल की गाई गाड़ी, मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को भाई, खरीदकर गर्व करोगे

हर प्राइस रेंज में आती है पल्सर
बजाज पल्सर की शुरुआत कीमत 81,389 रुपये एक्स शोरूम है. इसमे Pulsar 125 मॉडल खरीद सकते हैं. पल्सर का सबसे महंगे मॉडल की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. इसमे 250 सीसी तक के मॉडल शामिल हैं. कुल मिलाकर सभी तरह के ग्राहकों के लिए पल्सर रेंज में बाइक मौजूद है. अब बजाज पल्सर रेंज की एक और बाइक को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. यह Pulsar 220F है. इसे पहली बार 2007 में लॉन्च किया था, लेकिन पिछले साल मॉडल बंद कर दिया था. अब कंपनी इसे फिर से बाजार में उतारने जा रही है.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Automobile, Bajaj Group, Bike, Bike news, Bike Review, Car Bike News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *