21 साल की लड़की ने 62 साल के बुज़ुर्ग से शादी नहीं की? वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है


सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो में बताया जा रहा है कि 62 साल के व्यक्ति का 21 साल की लड़की से ‘शादी’ कर ली है. वीडियो में एक शख्स ने कहा कि ये कपल हनीमून के लिए मलेशिया जा रहा है. ज़ी हिंदुस्तान की पत्रकार अमनदीप कौर ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “इस प्यार को मैं क्या नाम दूं???” उनके ट्वीट में वीडियो को 228000 से ज़्यादा बार देखा गया और इसे 5 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले. (आर्काइव)

सागर टीवी न्यूज़ ने अपने ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो अपलोड किया है जिसका टाइटल है, “21 साल की लड़की ने 62 साल के प्रेमी से की शादी,इस प्यार को क्या नाम दूँ”. (आर्काइव)

ये वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल है.


फ़ैक्ट-चेक

संबंधित की-वर्ड्स सर्च से हमें क्रेजी कृषव चैनल पर 8 मिनट का एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसे 20 दिसंबर को अपलोड किया गया था. ये इस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड किये जाने का सबसे पहला उदाहरण है जो हमें मिल सका. वायरल क्लिप को यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है.

वीडियो को करीब से देखने पर, 39 सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. डिस्क्लेमर में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, वीडियो ‘सिर्फ मनोरंजन के मकसद से’ बनाया गया है और ‘इसमें मौजूद जानकारी का मकसद सलाह, क्रेडिट या विश्लेषण का सोर्स नहीं है.’


यूट्यूब चैनल क्रेजी कृषव के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, ‘लाइफ़स्टाइल | क्रिएटर | यूट्यूबर.’ वायरल वीडियो में दिख रही लड़की को क्रेजी कृषव द्वारा अपलोड किए गए एक दूसरे वीडियो में भी देखा जा सकता है. इसमें वो होने वाले दूल्हे से बात कर रही है और इस वीडियो में भी डिस्क्लेमर दिया गया है और कहा गया है कि इसे मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है.

नीचे हमने दोनों वीडियो के स्क्रीनशॉट रखे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, एक 62 साल के व्यक्ति का 21 साल की महिला से शादी करने का एक स्क्रिप्टेड वीडियो असली बताकर वायरल हुआ है. असल में, वीडियो के लंबे वर्जन में एक डिस्क्लेमर है जिसमें बताया गया है कि वीडियो को मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है. पहले भी, ऑल्ट न्यूज़ ने ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ का पर्दाफाश किया है जो ग़लत दावों के साथ वायरल हुए थे. हाल ही में ऑल्ट न्यूज़ ने ऐसे ही एक स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की थी जिसमें 21 साल के व्यक्ति को 52 साल की महिला से ‘शादी’ करते हुए दिखाया गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *