एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

20 अक्टूबर को कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ रिलीज होने वाली है। वहीं उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की भी डेब्यू फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दोनों बहनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
कृति ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सेनन सिस्टर्स। वहीं नूपुर ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 20 अक्टूबर को सेनन vs सेनन होने वाला है, इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए क्या होगी।

एक बार फिर कृति-टाइगर की जोड़ी दिखेगी
गणपत में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनका साथ देंगी कृति सेनन, अमिताभ बच्चन और एली अवराम।
डायरेक्टर विकास बहल ने इस फिल्म को बनाया है। विकास ने इससे पहले कंगना रनोट के साथ फिल्म क्वीन और ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 बनाई थी। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। अब उनकी आने वाली फिल्म ‘गणपत – पार्ट 1’ रिलीज को तैयार है।
मेकर्स ने पहले से ही बता दिया कि इस फिल्म कई पार्ट बनाए जाएंगे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। टाइगर अपनी पिछली फिल्म ‘हीरोपंती-2’ में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में टाइगर के फैंस को गणपत से काफी उम्मीदें हैं।

बिग डेब्यू के लिए तैयार नूपुर सेनन
‘टाइगर नागेश्वर राव’ एक बड़े बजट की साउथ फिल्म है। इस फिल्म में नूपुर के साथ साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा एक खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी सच्ची कहानियों पर आधारित है।
टाइगर फिल्म में आंध्र प्रदेश के स्टुअर्टपुरम के पॉपुलर डकैत बने हैं जो अमीरों को लूट कर गरीबों की झोली भरता है। स्टुअर्टपुरम को चोरों का गांव भी कहा जाता है। इस फिल्म को कश्मीर फाइल्स और ‘कार्तिकेय 2’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल अपने बैनर तहत रिलीज करेंगे।

अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो में फीचर्ड हो चुकी हैं नूपुर
2020 में नूपुर सेनन पहली बार अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम ‘फिलहाल’ में दिखीं थी। इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी। इस गाने ने लोगों का खूब दिल जीता था। इसके यूट्यूब में बिलियन में व्यूज हैं। इसकी सफलता देख मेकर्स ने 2021 में ‘फिलहाल -2’ गाना भी रिलीज किया था।
नूपुर सेनन अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उन्हे अपनी फैमिली संग पोस्ट शेयर करते देखा जाता है। वह अपनी बहन कृति के साथ भी काफी स्टोरी पोस्ट करती हैं।