नीरा राडिया टेप मामले के बारे में 12 सालों से हम सुन रहे हैं. सीबीआई ने आखिरकार माना कि अपराध का कोई सबूत नहीं है. हालांकि अपराध हुआ है जिसके लिए सजा नहीं दी गई है. वो अपराध है 300 दिनों तक राडिया की वायरटैपिंग कराना, जिसमें भी गपशप के अलावा सुनने के लिए कुछ भी नहीं था.
Source link