1 साल में 50 हजार रुपये महंगी हुई एमजी एस्टर, एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है एसयूवी


हाइलाइट्स

एमजी एस्टर को भारत में  पिछली साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.
भारत में Astor SUV को 11 वेरिएंट्स और 5 मॉडल में खरीदा जा सकता है.
पहली एसयूवी है, जिसमें एआई और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

नई दिल्ली. एमजी मोटर ने एक बार फिर एस्टर एसयूवी (Astor SUV) की कीमत बढ़ा दी है. कार निर्माता ने इससे पहले जून में कीमतों में बढ़ोतरी की थी. यह मिड-साइज SUV एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी सेगमेंट में पहली कार है. कुल मिलाकर एस्टर एसयूवी की कीमत में लॉन्च के 11 महीनों के भीतर वेरिएंट के आधार पर 50,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

अब एस्टर एसयूवी के टॉप मॉडल की ऑन-रोड कीमत 21 लाख से अधिक हो जाएगी. इससे पहले जून में एमजी मोटर वेरिएंट के आधार पर Astor SUV की कीमत ₹30,000 से ₹40,000 के बीच बढ़ाई थी.

ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?

एक साल पहले हुई थी लॉन्च
एमजी एस्टर को आधिकारिक तौर पर भारत में  पिछली साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. उस इसकी शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये एक्स शोरूम थी. एसयूवी की शुरुआती वर्तमान में कीमत एंट्री-लेवल स्टाइल EX 1.5-लीटर मैनुअल वेरिएंट के लिए 10.31 लाख रुपये है. वहीं, टॉप मॉडल सेवी 1.3 टर्बो एटी एस रेड वेरिएंट की कीमत अब 18.23 लाख एक्स शोरूम तक जाती है.

पावरफुल है एसयूवी का इंजन
भारत में Astor SUV को 11 वेरिएंट्स और 5 मॉडल में खरीदा जा सकता है. एसयूवी या तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ आती है. बड़ा इंजन 110PS की पावर और 144Nm का टार्क देने में सक्षम है. टर्बोचार्ज्ड यूनिट 140PS का अधिकतम आउटपुट और अधिकतम टॉर्क का 220Nm उत्पन्न कर सकता है. दोनों इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड सीवीटी या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें-  केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम

एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली पहली एसयूवी
एस्टर सेगमेंट में पहली एसयूवी है, जिसमें एआई टेक्नोलॉजी और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. SUV के स्मार्ट और शार्प वेरिएंट में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. यह 220 टर्बो एटी और वीटीआई-टेक सीवीटी ट्रांसमिशन ट्रिम्स के लिए शार्प वेरिएंट पर वैकल्पिक पैकेज के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स भी प्रदान करता है. एस्टर के सभी वेरिएंट में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं. टॉप मॉडल में 49 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, MG motors



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *