1 दिसंबर से हीरो की गाड़ियां महंगी होंगी: डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां के दाम 1500 रुपए तक बढ़ेंगे


नई दिल्ली2 घंटे पहले

अगले महीने से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है। कंपनी ने 1 दिसंबर से अपनी टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी हो जाएंगी।

मेकिंग कॉस्ट बढ़ने को बताया वजह
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, मेकिंग कॉस्ट की वजह से बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ी है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमत बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।

महंगाई के चलते गाड़ियों के अलग-अलग कॉम्पोनेंट्स की लागत बढ़ी है, इसलिए इनकी ओवर ऑल मेकिंग कॉस्ट बढ़ी है। इसलिए हम सभी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रहे हैं।

सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा
ये गाड़ियां 1 दिसंबर से 1500 रुपए तक महंगी हो जाएंगी। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया जाएगा। हीरो की स्प्लेंडर कई महीनों से देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल बनी हुई है। अक्टूबर में हीरो ने स्प्लेंडर की 2,61,721 यूनिट बेचीं।

इससे पहले सितंबर में बढ़ाए थे दाम
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल सितंबर महीने में भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। तक कंपनी ने सभी टू-व्हीलर्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 1000 रुपए से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।

पिछले साल 4 बार बढ़ाई कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प में 2021 में चार बार कीमतें बढ़ा चुकी है। कंपनी ने जनवरी, अप्रैल, जुलाई और सितंबर में अपनी गाड़ियां महंगी की थीं। तब भी कीमतें बढ़ने की वजह पीछे रॉ मटेरियल का महंगा होना बताया गया था।

ये खबर भी पढ़ें

नई पल्सर P150 लॉन्च,शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई खास फीचर
बजाज ने अपनी नई पल्सर P150 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए और ट्विन-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पल्सर P150 को एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

300 किमी से ज्यादा रेंज वाली ई बाइक लॉन्च, अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव F77 में मिलेगी 152 kmph की टॉप स्पीड
बेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 को लॉन्च कर दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) है और ये सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। इसे 3 मॉडल्स F77 स्टैंडर्ड, F77 रिकॉन और F77 स्पेशल में लॉन्च किया गया है। ग्राहक 10 हजार रुपए में Ultraviolette F77 को बुक करा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *