हवा में अटके प्रदूषण के कण, दिल्ली में सांस लेना भी हो गया मुश्किल, आगे क्या रहेगा हाल जान लें


विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: राजधानी में 24 घंटे से (सोमवार शाम से मंगलवार तक) एयर लॉक की स्थिति बनी रही। इसके तहत 2 जनवरी की शाम से ही एक्यूआई 384-385 रहा। एक्सपर्ट के अनुसार यह स्थिति गंभीर स्तर से भी घातक होती है। क्योंकि इस समय निचले स्तर पर प्रदूषक काफी अधिक मात्रा में होते हैं। इसलिए स्वास्थ्य को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

हवाओं की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी हुई है। इस गति में आमतौर पर प्रदूषकों को बहने की जगह मिलती है, लेकिन कोहरे की वजह से हवाओं की यह गति भी प्रदूषकों को हिला नहीं पा रही है। इसी स्थिति को एयर लॉक की स्थिति कहा जाता है। मंगलवार को मिक्सिंग हाइट 1100 मीटर रही। मिक्सिंग हाइट उस हाइट को कहते हैं, जहां हवाओं में स्मोक मौजूद नहीं रहता। यह जितना कम होती है प्रदूषण उतना अधिक होता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 जनवरी को प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है।

Delhi Pollution: दिल्ली में फिर खराब हुई हवा, रोके गए इमारतों, सड़कों के निर्माण के काम, प्रदूषण पर लेटेस्ट अपडेट जानिए

क्या रही प्रदूषण की स्थिति

मंगलवार की सुबह 10 बजे एक्यूआई 385 रहा। यह 12 बजे 384 हो गया। इसके बाद दो बजे इसका स्तर वापस बढ़र 384 हो गया। पूरे दिन एक्यूआई में उतार चढ़ाव नहीं हुआ। राजधानी की कुछ जगहों पर प्रदूषण गंभीर स्थिति में भी रहा। इनमें आईटीओ का एक्यूआई 415, पंजाबी बाग का 411, नेहरू नगर का 418, सेक्टर-8 द्वारका का 412, जहांगीरपुरी का 402, विवेक विहार का 412, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 402, मुंडका का 414, आनंद विहार का 402 रहा।

Delhi Pollution: फेल साबित हुआ प्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान, 8 साल में सबसे साफ रही 1 जनवरी

क्या रहेगा आगे का हाल

चार से 6 जनवरी के बीच प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन यह बेहद खराब ही रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक इसका स्तर बेहद खराब ही रहने वाला है। हवाओं की गति 4 जनवरी को 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। 5 जनवरी को यह 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। इसकी वजह से प्रदूषण में मामूली सुधार होगा। सफर के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवाओं की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। इसके बावजूद ठंड और कोहरे की वजह से प्रदूषण में इजाफा होगा, लेकिन प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में ही बना रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *