‘हम सब मोदी के ही लोग हैं’ – PM की मुंबई यात्रा ने कैसे तय किया शिंदे गुट की सेना का एजेंडा


मुंबई: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार की रात ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई में हाल ही में शुरू हुई मेट्रो ट्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों ओर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोदी और फडणवीस लगभग एक जैसे – मुस्कुराते हुए बैठे थे, जबकि प्रधानमंत्री भी एक बड़ी सी मुस्कान लिए हुए शिंदे की तरफ देख रहे थे. इसी मेट्रो कोच की खिड़की में दिख रही परछाई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार को भी खुश देखा गया.

हालांकि, फडणवीस के कैप्शन में सिर्फ ‘गेस द कन्वर्सेशन (बातचीत का अंदाजा लगाइए)’ लिखा था, मगर यह तस्वीर शायद उस राजनीतिक नैरेटिव को बयां कर थी, जिसे गुरुवार की मोदी की मुंबई यात्रा ने सेट करने का प्रयास किया था- और वह यह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बालासाहेबंची शिवसेना का गठबंधन इसकी संरचना के मामले में अस्थिर हो सकता है (खासकर जिस तरह से यह महाराष्ट्र में सत्ता में आया था उसे देखते हुए), लेकिन दोनों ही पार्टियां प्रधानमंत्री के निर्विवाद नेतृत्व में एकजुट हैं.

इस बात को शिंदे ने अपने गुरुवार के भाषण के दौरान कहा, ‘हम सभी मोदी के लोगों में से एक’ हैं.

पिछले साल जून में, शिंदे ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के उद्देश्य से शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस वाली उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने के मकसद से बगावत का नेतृत्व किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें