‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो’ लिखे पोस्टर वाली वायरल तस्वीर का क्या है सच?


ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था. इसमें भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से हराया. इस रोमांचक मैच के बाद विराट कोहली सुर्खियों में रहे. इस मैच के बाद से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ युवक पाकिस्तान का झंडा और एक हरे रंग का बैनर लिए खड़े हैं. बैनर पर लिखा है कि हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो.

रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “ये मांगने की आदत ! कुछ भी नहीं मिलेगा” (आर्काइव लिंक)


भाजपा समर्थक और लेखक भावना अरोड़ा ने भी ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “कश्मीर भी हमारा, कोहली भी हमारा” (आर्काइव लिंक)


जम्मू कश्मीर स्टूडेंट वेल्फ़ेयर फ़ोरम के प्रेसीडेंट कामरान अली मीर ने भी ये तस्वीर ट्वीट की. (आर्काइव लिंक)


ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे का एक 2016 का आर्टिकल मिला. इसमें वायरल तस्वीर वाले बैनर की दो एंगल से ली गई तस्वीरें शेयर की गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में कुछ कश्मीरी युवकों ने हाथ में पाकिस्तान का झंडा लिए पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने हिज़्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी, अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के समर्थन में आज़ादी के नारे लगाए थे.


गौर करने वाली बात ये है कि असल में पाकिस्तान के झंडे के साथ वाले बैनर पर विराट कोहली के बारे में नहीं बल्कि “हमें चाहिए आज़ादी” लिखा था. नीचे दोनों तस्वीरों की कम्पेरिज़न से इसे बेहतर समझा जा सकता है.


कुल मिलाकर, रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट जनरल समेत कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एडिटेड तस्वीर सच मानकर शेयर की. जबकि असल में बैनर पर ‘हमें चाहिए आजादी’ लिखा था जिसे एडिट कर ‘हमें कश्मीर नहीं चाहिए, हमें विराट कोहली दे दो’ लिखा गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *