हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, HDFC Bank और इंफोसिस की बदौलत सेंसेक्स 700 अंक उछला


Stock market- India TV Hindi News
Photo:FILE Stock market

शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत आज काफी शानदार रही है। दुनिया भर बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और एफआईआई की खरीदारी के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी बनी हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 700 अंक चढ़कर 60,657 पर पहुंच गया है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 192.55 अंक बढ़कर 17,979.15 पर पहुंच गया है। 

शुक्रवार को सेंसेक्स 203.01 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 59,959.85 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 49.85 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 17,786.80 पर बंद हुआ। 

ये हैं अब तक के टॉप गेनर और लूजर 

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, मारुति, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई। HDFC Bank​ फिलहाल 3 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा है वहीं इंफोसिस भी करीब 1.5 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। 

विदेशी बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग के बाजार हरे निशान में थे, जबकि शंघाई कमजोर था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 95.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,568.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया 15 पैसे बढ़कर 82.32 पर पहुंचा

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 82.32 रुपये पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.35 पर खुला और बाद में तेजी के साथ 82.32 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे की वृद्धि दर्ज की। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.47 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 110.73 पर आ गया।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *