स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को छुट्टी पर भेजा: 4 साल से घाटे में चल रही एयरलाइन, लिक्विडिटी की कमी के कारण लिया फैसला


  • Hindi News
  • Business
  • Airline Making Loss For 4 Years, SpiceJet Sends 80 Pilots On Leave Without Pay For 3 Months

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को बिना वेतन (LWP) के तीन महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। स्पाइसजेट इस समय लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रही है। कंपनी की पॉलिसी के अनुसार किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाता है इसी कारण उसने ये फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि कुछ पायलटों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने के बाद भी ऑपरेशन के लिए उसके पास पर्याप्त संख्या में पायलट है।

4 साल से घाटे में चल रही एयरलाइन
सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने लगभग चालीस B737 विमान पायलटों और लगभग चालीस Q400 विमान पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा है। एयरलाइन पिछले 4 साल से घाटे में चल रही है। स्पाइसजेट को FY19, FY20, FY21 और FY22 में क्रमशः 316 करोड़ रुपए, 934 करोड़ रुपए, 998 करोड़ रुपए और 1,725 ​​करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है।

जून तिमाही में 784 करोड़ का घाटा
30 जून को समाप्त तिमाही में स्पाइसजेट को 784 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 731 करोड़ का घाटा हुआ था। मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके अलावा यह वर्तमान में 50 प्रतिशत से कम उड़ानों का संचालन कर रहा है, जबकि एयरलाइन के बेड़े में 90 विमान हैं। अभी करीब 50 विमान ऑपरेट किए जा रहे हैं।

बड़ी संख्या में अतिरिक्त पायलट
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने 2019 में 737 मैक्स विमानों की ग्राउंडिंग के बाद भी एयरलाइन ने अपने नियोजित पायलट इंडक्शन प्रोग्राम को इस उम्मीद में जारी रखा था कि मैक्स जल्द ही सेवा में वापस आ जाएगा। हालांकि, मैक्स बेड़े के लंबे समय तक ग्राउंडिंग के कारण स्पाइसजेट में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पायलट है। हम जल्द ही मैक्स एयरक्राफ्ट को शामिल करेंगे और इंडक्शन शुरू होते ही ये पायलट वापस सर्विस में आ जाएंगे।

20 करोड़ डॉलर जुटाने पर बातचीत
एयरलाइन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने इस साल 31 अगस्त को कहा था कि एयरलाइन जल्द ही 20 करोड़ डॉलर तक जुटाने के लिए निवेश बैंकरों के साथ बात कर रही है। वहीं स्पाइसजेट ने कहा: ‘LWP अवधि के दौरान, पायलट अन्य सभी कर्मचारी लाभों के लिए पात्र रहेंगे जो लागू होते हैं यानी सभी इंश्योरेंस बेनिफिट और एम्प्लॉई लीव ट्रैवल का फायदा पहले की तरह मिलेगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *