स्क्रू में जंग लगने पर फॉलो करें ये टिप्स, इन नेचुरल तरीकों से मिनटों में खुल जाएगा स्क्रू


हाइलाइट्स

सरसों के तेल की मदद से आप जंग लगे स्क्रू को आसानी से खोल सकते हैं.
जंग लगे स्क्रू को खोलने के लिए बेकिंग सोडा का घोल स्प्रे करना बेस्ट ऑप्शन होता है.

Tips to Open Rusty Screw: घर को मेंटेन रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. हालांकि तमाम साफ-सफाई और रख-रखाव के बावजूद घर की कुछ चीजों में जंग लग ही जाता है. इसी कड़ी में कई बार घर की अलग-अलग जगहों पर लगे स्क्रू में भी जंग (Rusty screw) लग जाता है. ऐसे में अगर जरूरत के समय जंग लगा स्क्रू नहीं खुल पाता है तो कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करके आप स्क्रू को चुटकियों में खोल सकते हैं.

ज्यादातर घरों में खिड़की से लेकर दरवाजे और फर्नीचरों में अनगिनत स्क्रू लगे होते हैं. वहीं हर रोज सभी स्क्रू को साफ करना किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है. ऐसे में कुछ समय बाद स्क्रू में जंग लग जाता है और कई कोशिशों के बाद भी जंग लगा स्क्रू खुलने का नाम नहीं लेता है. तो आइए जानते हैं जंग लगे स्क्रू को खोलने के कुछ आसान तरीकों के बारे में.

मिट्टी के तेल की मदद लें
जंग लगे स्क्रू को खोलने के लिए आप कैरोसीन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मिट्टी के तेल को स्क्रू पर डालकर छोड़ दें. अब कुछ समय बाद स्क्रू ड्राइवर से घुमाने पर स्क्रू तुरंत खुल जाएगा और स्क्रू खोलने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: रूम हीटर और ब्लोअर इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

सरसों के तेल का इस्तेमाल करें
जंग लगने पर आप सरसों के तेल की मदद से भी स्क्रू को खोल सकते हैं. इसके लिए सरसों के तेल में रूई भिगोकर स्क्रू पर लगा दें. अब कुछ समय बाद स्क्रू ड्राइवर से स्क्रू खोलने की कोशिश करें और बीच-बीच में स्क्रू पर सरसों का तेल लगाते रहें. ऐसा करने से स्क्रू आसानी से खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में साफ करने के बाद भी गंदे रहते हैं कपड़े, इन आसान तरीकों से करें मिनटों में क्लीन

बेकिंग सोडा ट्राई करें
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप जंग लगे स्क्रू को आसानी से खोल सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें और इस घोल को स्क्रू पर स्प्रे कर दें. अब 1 घंटे बाद स्क्रू ड्राइवर से खोलने पर स्क्रू तुरंत खुल जाएगा. वहीं बेकिंग सोडा की जगह आप हाईड्रोजन पेरॉक्साइड का भी यूज कर सकते हैं.

ये गलतियां करने से बचें
जंग लगे स्क्रू को खोलने के लिए कुछ लोग चम्मच, सिक्का या चाकू का इस्तेमाल करते हैं. मगर इससे आपको चोट लगने के साथ-साथ स्क्रू खोलने में भी परेशानी आने लगती है. इसलिए स्क्रू खोलने के लिए स्क्रू डाइवर का ही इस्तेमाल करें. साथ ही स्क्रू खोलते समय हाथों में ग्लव्स पहनना न भूलें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *