सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी सीरीज के दो 5G फोन: 16,499 रुपए में मिलेगा 50 मैगापिक्सल कैमरा वाला A14 फोन, 20 जनवरी से खरीद सकेंगे


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A सीरीज के दो नए 5G फोन A14 और A23 लॉन्च किए हैं। कोरियन कंपनी ने दोनों फोन को लेकर ऑलराउंडर परफॉरमेंस का वादा किया है। यहां हम आपको दोनों स्मार्टफोन्स की कंप्लीट स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

प्राइस, वैरिएंट्स और अवेलेबिलिटी
कस्टमर दोनों ही फोन 20 जनवरी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीद सकेंगे। A14 5G की डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसे लेजर बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। यह फोन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में अवेलेबल है। वहीं A23 5G में सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं।​​​​​​​

सैमसंग गैलेक्सी A23 के स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर और OS : फोन में 2.2GHz, 1.8GHz का स्नेपड्रेगन 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का डेप्थ यूनिट सेंसर और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। कैमरे के साथ सैमसंग ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले : 6.6 इंच की राउंडेड कॉर्नर फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • बैटरी और चार्जर : फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 25W का टाइप C फास्ट चार्जर दिया गया है।
  • डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1 एमएम और वैट 197 ग्राम है।
  • मेमोरी : फोन में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सिक्योरिटी : सेफ्टी के लिए फोन में गोरिल्ला ग्साल और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलते हैं।
  • नेटवर्क और कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G/4G/3G/2G हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। 3.5MM का हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है। इसके अलावा GPS और A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A14 के स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर और OS : फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज का Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : सैमसंग गैलेक्सी A14 के रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50.0+2.0+2.0 मेगापिक्सल (MP) का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे 30 फ्रेम/सेकेंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले : 6.6 इंच की राउंडेड कॉर्नर फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • बैटरी और चार्जर : फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 25W का टाइप C फास्ट चार्जर दिया गया है।
  • डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1 एमएम और वेट 201 ग्राम है।
  • मेमोरी : फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सिक्योरिटी : सेफ्टी के लिए फोन में गोरिल्ला ग्साल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर मिलते हैं।
  • नैटवर्क और कनेक्टीविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G/4G/3G/2G हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। 3.5MM का हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है। इसके अलावा GPS और A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *