सेमसंग ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्ट फोन: 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, सिर्फ 999 रु देकर घर ले जाएं फोन

[ad_1]

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन कंपनी सेमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी ए-सीरीज में दो सस्ते स्मार्ट फोन भारतीय बाजार में A04 और A04e लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी यूएसबी टाइप-C के साथ दी गई है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

गैलेक्सी A04 और A04e को 20 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर दोनों फोन खरीदे जा सकते हैं। सेमसंग ने दोनों फोन के लिए स्पेशल लॉन्च ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत 999 रुपए देकर आप EMI पर फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को सेमसंग फाइनेंस प्लस, जेस्ट (zest) और आईडीएफसी फर्स्ट से फोन फाइनेंस कराने पर 1 हजार रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

गैलेक्सी A04 और A04e की कीमत

सेमसंग गैलेक्सी A04 के दो वेरिएंट्स हैं। इसके 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की 11,999 रुपए और 4 जीबी रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 है। ये ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर ऑपशन के साथ उपलब्ध हैं।

वहीं सेमसंग गैलेक्सी A04e के 3 जीबी रेम + 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपए, 3 जीबी रेम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 है। 4 जीबी रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। इस डिवाइस को ग्राहक लाइट ग्रीन और कॉपर कलर में खरीद सकते हैं।

गैलेक्सी​​​​​​​ A04 और A04e​​​​​​​ के फीचर्स

कैमरा : सेमसंग ने दोनों ही फोन में 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं गैलेक्सी A04 के रियर पैनल पर 50 मैगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। गैलेक्सी A04e में 13 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले : दोनों ही फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस (1560×720 पिक्सल) एलसीडी इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 16एम कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है।

डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 164.4×76.3×9.1 एमएम और वजन 192 ग्राम है।

प्रोसेसर : दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर लॉन्च हुए हैं जो 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है।

मेमोरी : दोनों फोन में रैम प्लस फीचर के साथ काम करती है। इससे इंटरनल रैम में अतिरिक्त 4जीबी रैम भी जोड़ी जा सकती है जिससे यह गैलेक्सी फोन 8 जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं इंटरनल मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य : दोनों बजट फोन में WI-FI, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *