सुपर से भी ऊपर, 80 रुपये में मिलेगी 800 Kms की रेंज, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का भी झंझट नहीं


हाइलाइट्स

गेट 1 सिंगल चार्ज में 50 किमी. तक की रेंज देती है.
ई बाइक के दो मॉडल मार्केट में अवेलेबल हैं.
हरियाणा की कंपनी एस्सल एनर्जी करती है इसका निर्माण.

नई दिल्ली. बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के चलते अब इंडियन टू व्हीलर मार्केट भी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर शिफ्ट होता जा रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ भी कुछ समस्याओं से लोग परेशान होते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ज्यादा दाम भी कई बार लोगों के बजट में नहीं आते हैं जिसके चलते वे इसे नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ई व्हीकल के बारे में बता रहे हैं जिसको चलाने के लिए न तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी न ही रजिस्ट्रेशन की. इससे भी बड़ी बात ये है कि इसकी कीमत भी ऐसी है कि आप सुन कर चौंक जाएंगे.

देश की ही कंपनी एस्सल एनर्जी ने ई-बाइक तैयार की है. गेट 1 नामक इस ई बाइक को साइकिल की कैटेगरी में रखा गया है जिसके चलते इसको खरीदने पर रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है. इस ई बाइक के दो मॉडल्स अवेलेबल हैं. इनमें से 16एएच बैटरी पैक मॉडल की कीमत 43500 रुपये और 13 एएच बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 41500 रुपये तय की गई है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में करीब 50 किलोमीटर की रेंज देती है.

80 रुपये में 800 किमी.
वहीं कंपनी का दावा है कि इस बाइक पर चार्जिंग में होने वाला खर्च भी बेहद कम है. कंपनी के अनुसार 80 रुपये के बाराबर इलेक्ट्रिसिटी चार्जिंग में कंज्यूम करने पर ये ई बाइक 800 किमी. की रेंज देगी. कंपनी के अनुसार गेट 1 की रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर आती है. 1 रुपये के खर्च में बाइक 10 किलोमीटर चलती है. इस कैल्कुलेशन के हिसाब से 80 रुपये के खर्च में ये ई बाइक 800 किलोमीटर की रेंज देगी. हालांकि ये एक्चुअल रनिंग कंडीशंस में अलग अलग हो सकती है.

फीचर्स भी शानदार
वहीं ई बाइक में स्मार्ट की दी गई है जिसकी मदद से आप इसे रिमोटली ऑन ऑफ कर सकते हैं. साथ ही प्रोजेक्टर लैंस हेडलाइट, टेल इंडीकेटर्स, स्टोरेज स्पेस और फ्रंट बास्केट इसे खास बनाता है. इसको चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इसे किसी भी घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. साथ ही गेट 1 में डिस्‍प्ले भी दिया गया है जो इसकी रेंज और अन्य जानकारियां देता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *