सालों से खा रही हैं गर्भनिरोधक पिल्‍स, बंद करने पर कब सकती हैं मां; डॉक्‍टर से जानें जवाब


अगर आप गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग कर रही हैं या ऐसा करने की सोच रही हैं, तो आपको यह चिंता सता रही होगी कि आपकी गर्भधारण क्षमता पर इसका क्या असर होगा। यह जानना जरूरी है कि गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग बंद करने के बाद फर्टिलिटी वापस पाने की स्थिति क्या होगी। कुछ मामलों में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन हॉर्मोन वाली गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग बंद करने के बाद गर्भधारण में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। हालांकि, लम्बे समय में गर्भनिरोधक गोलियों का फर्टिलिटी के स्तर पर कोई स्‍थायी असर नहीं रहता है।

ये गर्भ नरोधक गोलियां आपकी ओवरीज (अंडाशय) को अंडे उत्पन्न करने से रोकती हैं। वे सर्वाइकल म्यूकस (गर्भग्रीवा श्लेष्मा) और गर्भाशय की परतों में भी बदलाव करती हैं जिससे शुक्राणु (वीर्य) अंडे तक नहीं पहुंच पाते हैं। गर्भनिरोधक गोलियों ने आपकी फर्टिलिटी को कितना प्रभावित किया है, इसकी जानकारी नहीं होने की चिंता गर्भनिरोधक के प्रयोग और अनुरक्षण पर कुछ विपरीत प्रभाव डाल सकती है। हार्मोन से सम्बंधित गर्भनिरोधकों के प्रभाव और आपकी फर्टिलिटी को उनसे नुकसान हो सकता है या नहीं, इस विषय में अनेक अध्ययन किए गए हैं।

अधिकांश निष्कर्ष यह हैं कि आपकी फर्टिलिटी पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है, लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिन पर हम आगे चर्चा करेंगे। नोएडा के मदरहुड हॉस्पिटल में सीनियर कंसलटेंट, ऑबस्टेट्रिशियन और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. तनवीर औजला ने बताया कि गर्भ निरोधक लेने के कितने समय बाद आप कंसीव कर सकती हैं।

​ये गोलियां करती हैं लेट

फिलहाल ओरल गर्भनिरोधक गोलियां तीन अलग-अलग प्रकार की हैं : लगातार या लम्बे समय तक लेने वाली गोलियां, केवल प्रोजेस्टोरोन युक्त गोलियां, और एस्ट्रोजेन-प्रोजेस्टेरोन के संयोजन वाली गोलियां। सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ओरल गर्भनिरोधक है, कॉम्बिनेशन पिल्स। इनमें प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजेन, दोनों होती हैं। नियमित रूप से लेने पर, ये गोलियाँ अंडे निकलने का समय (ओव्यलेशन) विलंबित करके गर्भधारण को रोक देती हैं।

शुक्राणु को अंडे तक पहुंचने से रोकने के लिए वे श्लेष्मीय अवरोध (म्यूकस बैरियर) भी उत्पन्न करती हैं। आप जब एस्ट्रोजेन या प्रोजेस्टिन युक्त तकनीक का प्रयोग बंद कर देती हैं , तब गर्भधारण करने में कभी-कभी लंबा समय लग सकता है। लेकिन लम्बे समय के बाद आपकी फर्टिलिटी पर इसका असर नहीं रह जाता है।

फोटो साभार : economic times

​कॉम्बो पिल

आप किस तरह की कॉम्बो पिल ले रही हैं, उसका इस बात पर बहुत बड़ा असर होता है कि इसे लेना बंद करने के बाद आप कब गर्भवती हो सकती हैं। कोई कॉम्बो पिल, जिसमें एस्ट्रोजेन ओर प्रोजेस्टिन दोनों मिली होती हैं, लेना बंद करने के बाद आप एक से तीन महीने के भीतर गर्भधारण करने में सक्षम हो सकती हैं। लेकिन अधिकांश महिलाओं को गर्भवती होने में एक साल तक का समय लग सकता है। एक अध्ययन के अनुसार, जिन महिलाओं ने 4 से 5 साल तक गोलियों का प्रयोग किया था, उनमें 2 साल या इससे कम समय तक गोलियों का प्रयोग करने वाले महिलाओं की तुलना में फर्टिलिटी की दर ज्यादा थी।

फोटो साभार : TOI

​मिनीपिल्स

“मिनीपिल्स” गर्भनिरोधक, जिनमें केवल प्रोजेस्टिन होता है, का प्रयोग बंद करने के बाद कुछ दिन या हफ्तों में गर्भवती हुआ जा सकता है। इसका कारण यह है कि एस्ट्रोजेन युक्त दवाओं के विपरीत, मिनीपिल अण्डोत्सर्ग (ओव्यलेशन) को लगातार नहीं रोकती है बल्कि वे आपके गर्भाशय की परत को ज्यादा पतला कर देती है। जब आप मिनीपिल लेना बंद कर देती हैं, तब परत एक बार फिर से मोटी होने लगती है जिससे आपको गर्भ धारण करने में आसानी होती है।

फोटो साभार : TOI

​मेंस्‍ट्रुअल साइकल में गड़बड़ी

गर्भनिरोधक गोली से कभी-कभी मेंस्‍ट्रुअल साइकल में गड़बड़ी हो सकती है और गोली लेना बंद कर देने के बाद जब मेंस्‍ट्रुअल साइकल सामान्य हो जाता है, तो हो सकता है कि महिलाएं तुरंत गर्भवती नहीं हों। इसलिए हमेशा यही बेहतर है कि आप अपनी गर्भनिरोधक दवा लेना बंद कर चुकी हों या बंद करने की सोच रही हों, तो उस समय अपने डॉक्टर से अवश्य बात कर लें। डॉक्टर आपको गर्भधारण की योजना बनाने में मदद कर सकते/सकती हैं या गर्भावस्था से बचाव के लिए आपके मन में कोई शंका हो तो आप उसका समाधान कर सकती हैं।

फोटो साभार : TOI

​गर्भनिरोधक गोलियां लेने से जुड़े जोखिम

गर्भनिरोधक गोलियों के निम्नलिखत दुष्प्रभाव हो सकते हैं :

  • अत्यधिक रक्तस्राव या स्पॉटिंग – लगातार खुराक लेते रहने पर
  • ब्रेस्‍ट में दर्द
  • बीपी में वृद्धि
  • सिरदर्द
  • मतली
  • पेट फूलना

कॉम्बिनेशन वाली गर्भनिरोधक गोलियों से कुछ चिकित्सीय समस्‍याओं का जोखिम बढ़ जाता है, जो गंभीर हो सकता है। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं :

  • पैरों में खून का थक्का बनना
  • हार्ट अटैक और स्ट्रोक, विशेषकर धूम्रपान करने वाली महिलाओं में
  • लिवर में खराबी
  • गॉलब्लैडर (पित्ताशय) के रोग

फोटो साभार : TOI

गोलियां लेना कब बंद करना चाहिए

वैसे तो, आप जब तक गर्भ धारण के लिए तैयार नहीं हैं, तब तक गर्भनिरोधक का प्रयोग बंद नहीं करना चाहिए। आप कोई भी निरोधक विधि अपना सकती हैं, जैसे कि कंडोम या डायाफ्राम। ज्‍यादातर महिलाएं हॉर्मोन-आधारित गर्भनिरोधक, जैसे कि गोलियां, पैच, या अंतरा-गर्भाशय उपकरण (आईयूडी) का प्रयोग बंद करने के कुछ महीनों के भीतर गर्भवती हो सकती हैं। लेकिन समय की लम्बाई आपकी सेहत पर निर्भर करती है, जिसमें आपके जीन्‍स और जीवनचर्या के तौर-तरीके शामिल हैं।

इसके अलावा, कुछ प्रकार की दवाएं फर्टिलिटी को दूसरी दवाओं की तुलना में ज्यादा प्रभावित करती हैं। अधिकांश महिलाओं के लिए, एक बार हॉर्मोन-आधारित गर्भनिरोधक गोलियां लेना बंद करने के बाद उनका मेंस्‍ट्रुअल साइकल तीन महीनों में सामान्य हो जाएगा, फिर भी बेहतर है कि आप अपने गाइनेकोलॉजिस्ट के साथ सलाह कर लें।

अनेक महिलाएं ज्यादा उम्र होने तक अपनी गर्भावस्था को टालना चाहती हैं। उनके लिए फर्टिलिटी पर बढ़ती उम्र के असर को ध्यान में रखना जरूरी है। हालांकि हॉर्मोन आधारित गर्भनिरोधक का कोई स्‍थायी असर नहीं होता, लेकिन दूसरे घटकों का हो सकता है।

फोटो साभार : TOI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *