सस्ते में घर पर ऐसे बनाएं अपना पर्सनल Selfie Point


आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर है। सुबह की पहली चाय की चुस्की से लेकर रात में बिस्तर पर लेटने तक की सारी अपडेट फोटो और वीडियो के जरिए लोग अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। चाहे खुशी हो या दुख आज के टाइम में सबकुछ एस्थेटिक होना जरूरी हो गया है। ऐसे में सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अपने फोटो पर ज्यादा लाइक्स और कॉमेंट पाने के लिए लोग हमेशा एक मौके और खूबसूरत बैकग्राउंड की तलाश में रहते हैं। ऐसे में कई बार घर पर अच्छी सेल्फी लेना काफी मुश्किल हो जाता है।

यदि आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं, और अपने लाइफ के हर छोटे -बड़े मोमेंट को कैमरा में कैद करना पसंद करते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको घर पर सेल्फी प्वाइंट क्रिएट करने के ऐसे जबरदस्त आइडिया बता रहे हैं, जो सस्ते में आपके फोटो की खूबसूरती को हजारों गुना तक बढ़ा देंगे। यकिन नहीं तो एक बार खुद ही ट्राई करके देख लीजिए।
(फोटो क्रेडिट- Freepik)

ऐसे क्रिएट करें #Metime जोन

-metime-

यदि आप अपने सेल्फ लव को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करना पसंद करते हैं, तो घर में एक छोटा सा कॉफी कॉर्नर क्रिएट करें।

इसके लिए आपको बड़े स्पेस और ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप इसे कैसे डेकोरेट करना चाहते हैं।यदि आपको नीचे आराम से बैठकर चाय या कॉफी पीने में मजा आता है, तो आप अपने कॉफी कॉर्नर को केवल एक छोटे से कॉफी टेबल और कारपेट और तीन-चार कुशन और छोटे प्लांट पोट की मदद से सजा सकते हैं।
(फोटो क्रेडिट- Unsplash)

अपने स्टडी स्पेस को बनाए सेल्फी फ्रेंडली

अपने स्टडी स्पेस को बनाए सेल्फी फ्रेंडली

स्टडी स्पेस को सेल्फी प्वाइंट में बदलने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना जरूरी है, कि आप किस तरह से इसे रखना चाहते हैं। यदि आपको बैठकर पढ़ने का शौक है, तो इसके लिए आपको टेबल और कुर्सी की जरूरत होगी और इसके हिसाब से ही बाकी दूसरे डेकोरेशन के सामान को रखने की आवश्यकता होगी।

वहीं यदि आप आराम से फर्श पर बैठकर या लेट कर पढ़ना पसंद करते हैं, तो बिन बैग या गद्दे के साथ कुशन की और छोटे से बुक शेल्फ के साथ इसे एस्थेटिक लुक दे सकते हैं। बुक सेल्फ को हमेशा पर्सनलाइज्ड तरीके सजाने की कोशिश करें। यहां आप कॉर्नर स्टैंड लैंप भी रख सकते हैं।

वॉल आर्ट यूज करें

वॉल आर्ट यूज करें

यदि आप आर्टिस्टक मिजाज के व्यक्ति हैं, तो वॉल आर्ट आपके फोटो के बैकग्राउंड के लिए एक जबरदस्त प्रोप का काम कर सकता है।

इसके लिए आप अपने सिटिंग एरिया के दीवार पर बड़े साइज के कोलाज फोटो फ्रेम लगा सकते हैं। हमेशा इसे चुनते समय कलर और डिजाइन का पूरा ध्यान रखें। यदि दीवार का कलर डार्क है, तो फोटोज लाइट शेड वाली लें।

वॉल स्टिकर लगाएं

वॉल स्टिकर लगाएं

आपने देखा होगा कि कैफे और रेस्टोरेंट में बड़े-बड़े वॉल स्टिकर लगे होते हैं, जिसके पास कई सारे लोग सेल्फी लेते हैं। ऐसे में इसे आप घर पर सेल्फी प्वाइंट क्रिएट करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन अपने पसंद के लार्ज साइज के स्टिकर मंगवाकर दीवार लगाना है। आप इसके साथ कस्टमाइज्ड नियॉन लाइट्स को भी लगा सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *