सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, विंबलडन जीतने में भी टॉप पर, ये हैं फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड


Roger Federer Records: रोजर फेडरर (Roger Federer) ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. लंदन में बीती रात लेवर कप (Laver Cup) में हुआ मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच रहा. इस मैच में वह राफेल नडाल के साथ उतरे थे. यहां इन दोनों की जोड़ी को टीम वर्ल्ड की जोड़ी से शिकस्त खानी पड़ी. उन्होंने रोते हुए टेनिस से विदाई ली.

रोजर फेडरर पिछले दो दशक से टेनिस खेल रहे थे. अपने इस लंबे करियर में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. साल 2018 तक तो वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी थे. इसके बाद पिछले 4 सालों में लगातार इंजरी के कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सके और पिछड़ते गए. उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर…

  1. रोजर फेडरर तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैंम टाइटल जीते. इस मामले में उनसे आगे केवल राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) हैं.
  2. टेनिस के ओपन एरा में फेडरर सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके नाम 103 टाइटल दर्ज हैं. पहले नंबर पर जिमी कॉर्नर्स (109) हैं.
  3. फेडरर दूसरे सबसे ज्यादा सिंगल्स मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने करियर में 1251 मैच जीते हैं. यहां भी जिमी कॉर्नर्स (1274) सबसे आगे हैं.
  4. फेडरर के नाम सबसे लंबे वक्त तक ATP रैंकिंग में नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह कुल 237 हफ्तो तक पहले पायदान पर रहे.
  5. नंबर-1 रैंकिंग पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी फेडरर के नाम है. वह 36 साल 320 दिन की उम्र में भी एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं.
  6. फेडरर सबसे ज्यादा विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आठ विंबलडन पुरुष सिंगल्स टाइटल जीते हैं.
  7. फेडरर के नाम सबसे ज्यादा उम्र में विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने साल 2017 में 35 साल 342 दिन की उम्र में विंबलडन टाइटल जीता था.
  8. फेडरर के नाम ग्रास कोर्ट पर लगातार सबसे ज्यादा मैच (65) जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
  9. फेडरर लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. साल 2005-06 में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था.
  10. साल 2006, 2007 और 2009 में फेडरर ने चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो तीन कैलेंडर ईयर में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं.

यह भी पढ़ें…

T20 World Cup 2022: बुमराह या अफरीदी में कौन रहेगा ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट? रिकी पोंटिंग ने दिया यह जवाब

Watch: इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन ने लगाई चौके-छक्के की झड़ी, फैंस बोले- ‘क्रिकेट के भगवान तो यही हैं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *