सट्टा किंग सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, 13 बोगस कंपनियों से किया 1000 करोड़ का हेरफेर


जबलपुर. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सटटा किंग सतीश सनपाल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.दुबई में बैठकर उसने बोगस कंपनियों से अरबों का व्यापार कर दिया. मध्यप्रदेश में सट्टा के अवैध कारोबार की जमीन तैयार करने वाले सतीश सनपाल का ये नया कारनामा इन दिनों पुलिस की नींद उड़ाए हुए है.

सट्टा किंग के नाम से कुख्यात सतीश सनपाल ने अरबों का व्यापार जो शैल कंपनियों के माध्यम से किया है. इसकी परत दर परत अब खुलती जा रही है. शहर के तीन थाना क्षेत्रों मदन महल ,ओमती और लॉर्डगंज में दर्ज मुकदमों की जांच में पता चला कि सतीश ने 13 बोगस कंपनियों के जरिए 1000 करोड़ की रकम का हेरफेर किया. और अरबों की रकम संभवत दुबई या अन्य ठिकानों पर भेज दी गई. इस पूरे मामले में सतीश सनपाल ,उनके चाचा समेत कुल 5 आरोपियों पर पुलिस ने अब तक एफ आई आर दर्ज कर ली है.

हवाला रैकेट की ओर इशारा
एक एक कर जो खुलासे हो रहे हैं वह एक बड़े हवाला रैकेट की ओर इशारा करते हैं. एसआईटी की टीम ने अब तक जो जांच की है उसमें 13 शैल कंपनियां सतीश पाल और उनके परिवार के नाम पर दर्ज पाई गयीं. इनका रजिस्ट्रेशन पेपरों पर था लेकिन भौतिक सत्यापन पर पता चला कि ऐसी कोई कंपनियां अस्तित्व में थी ही नहीं. लाजमी है जिस प्रकार से जांच में खुलासे हो रहे हैं वह अब ईडीडी या आयकर विभाग को जांच में शामिल करने की ओर इशारा करते हैं.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के जबलपुर में पकड़ा गया संदिग्ध ख़ालिस्तानी समर्थक, दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट 

लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने का शौकीन सतीश सनपाल
लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने का शौकीन सतीश सनपाल खुद को वी आई क्लब का मालिक बताता है. करीब 3 से 4 साल के अंतराल में सट्टा और हवाला से जुड़े कई मामलों में इसके तार सतीश सनपाल से जुड़ चुके हैं. लेकिन आज तक वो पुलिस रडार से बाहर है.  जिला पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. जल्द प्रयास किए जा रहे हैं कि सतीश सनपाल की गिरेबां तक जांच एजेंसियां पहुंच सकें.

अरबों के बोगस ट्रांजैक्शन
सट्टा का फलता फूलता और पनपता व्यापार ना केवल जबलपुर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में फैला हुआ है जिसका कर्ताधर्ता सतीश सनपाल है. वो अब तक पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर है. दुबई में बैठे-बैठे भी वह अरबों के बोगस ट्रांजैक्शन को करने में सक्षम है. बेशक यह सब करने में सतीश और उसके गुर्गों का बड़ा हाथ है. इसे एक-एक कर पुलिस बेनकाब कर रही है. आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि बोगस ट्रांजेक्शन का यह आंकड़ा और कई अरबों का हो सकता है. क्या बोगस शैल कंपनियों के माध्यम से किए गए आदान प्रदान का कनेक्शन दुबई से है इस बात का भी खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है.

Tags: Jabalpur crime, Jabalpur news, Jabalpur Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *