शुभमन गिल को अभी तक टी20 इंटरनेशनल में आखिर क्यों नहीं मिला मौका? दिनेश कार्तिक ने बताई बड़ी वजह – dinesh karthik told why shubman gill has not played t20 international yet – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड में है. टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ New Zealand vs India) 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी हैं. इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कई अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. उन सभी के लिए खुद को साबित करने के लिए यह किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है. उनमें से एक नाम युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का भी है.

शुभमन गिल कीवी टीम के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत करेंगे. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अधिक प्रतिस्पर्धा होने के कारण भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. इस बीच टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने यह भी साफ किया कि गिल अभी तक टी20 में जगह बनाने में कामयाब क्यों नहीं हो सके.

टीम में आने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है- दिनेश कार्तिक

क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में कहा, ‘आपको यह लगता होगा कि इतना प्रतिभाशाली खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में भारत के लिए नहीं खेल रहा लेकिन उनका होना अनिवार्य है. यहां दो चीजें होती है. पहली यह है कि भारत में प्रतिस्पर्धा अधिक है और दूसरी यह है कि टीम में आने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है. वह पिछले कुछ महीनों में अच्छा कर रहे हैं.’

एमएस धोनी ने KIA की शानदार इलेक्ट्रिक कार में दो खिलाड़ियों को कराई रांची की सैर, वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने आगे कहा, ‘आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अच्छे प्रदर्शन से गिल को मूमेंटम मिला है. हम उनकी जितनी भी तारीफ करें वह कम है. इससे पता चलता है कि हम उनसे कुछ बड़ा करने की उम्मीद कर रहे हैं. वह गुजरात टाइटंस के लिए एक बड़ी रकम के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी क्षमका दिखाई है.’

केन विलियम्सन के जहन में है टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों का खौफ, जानिए क्या है वजह

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में होने जा रहा था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की चपेट में आ गया. भारी बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हुआ. दोनों टीमें अब 20 नवंबर को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी.

Tags: Dinesh karthik, India vs new zealand, Shubhman Gill, T20 Series



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *