वॉट्सऐप पर अब खुद को कर सकेंगे मैसेज: ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर टेस्ट कर रही कंपनी, अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वॉट्सऐप इन दिनों अपने एक नए फीचर ‘मैसेज योरसेल्फ’ पर काम कर रहा है। इस ऑफिशियल फीचर के जरिए वॉट्सऐप पर आप खुद को मैसेज कर पाएंगे। फिलहाल, वॉट्सऐप इस नए फीचर का टेस्ट कर रहा है। इस नए फीचर को अभी सिर्फ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के बाद ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर को नॉर्मल यूजर्स (स्टेबल एंड्रॉइड और आईओएस) के लिए जल्द ही पेश किया जाएगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं, इसके बारे में बताया है। स्क्रीनशॉट में ‘ME’ नाम का बॉक्स दिखाई दे रहा है। यहां से यूजर्स अपने जरूरी मैसेज खुद को भेजकर सेव कर सकेंगे।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैसेज योरसेल्फ फीचर को एंड्रॉइड पर 2.22.24.2 बीटा अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि वॉट्सऐप यूजर्स को अपने नंबर पर ही मैसेज भेजने की फैसिलिटी दे रहा है। इससे पहले भी आप ऐसा कर सकते थे, लेकिन तब उसकी प्रोसेस उतनी आसान नहीं थी।

अब ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर के जरिए आप आसानी से खुद को ही नोट्स, मैसेज, मीडिया और जरुरी डॉक्यूमेंट्स भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने प्राइवेट और जरूरी मैसेज सेव करने की फैसिलिटी भी मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी इस फीचर के अलावा प्रोफाइल फोटो विद इन ग्रुप चैट और फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन जैसे फीचर्स पर भी काम रही है, जिन्हें जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।

प्रोफाइल फोटो विद इन ग्रुप चैट
रिपोर्ट में प्रोफाइल फोटो विद इन ग्रुप चैट फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसमें ग्रुप के मैसेज के साथ एक आइकन को देखा जा सकता है, जिसमें मैसेज सेंड करने वाले की प्रोफाइल फोटो दिख रही है। यदि किसी यूजर ने प्रोफाइल फोटो को हाइड किया है, तो फोटो की जगह कॉन्टैक्ट लेटर और कलर दिखाई देगा। इस फीचर की भी टेस्टिंग बीटा प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।

फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को कैप्शन के साथ इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट्स को फॉरवर्ड करने की फैसिलिटी भी देगा। अब तक, हम केवल मीडिया को फॉरवर्ड करने में सक्षम थे और इससे जुड़े टेक्स्ट को फिर से लिखना पड़ता था। लेकिन जल्द ही यह परेशानी दूर हो जाएगी। यह सुविधा वर्तमान में ग्लोबल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड 2.22.3.15 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा पर उपलब्ध है। नॉर्मल यूजर्स के लिए इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।

डेस्कटॉप पर मीडिया ऑटो-डाउनलोड
वॉट्सऐप अपने डेस्कटॉप यूजर्स को विंडोज और macOS दोनों पर फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के लिए ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स को प्रबंधित करने की फैसिलिटी भी देगा। वर्तमान में यह सुविधा केवल बीटा डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

रोलआउट हुआ ब्लरिंग टूल
बता दें कि वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इमेज ब्लरिंग टूल रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो को सेंड करने से पहले ब्लर कर सकते हैं। यह टूल यूजर्स को फोटो एंड वीडियो सेक्शन में मिलेगा। उम्मीद है कि ब्लरिंग टूल को जल्द स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *