विश्व कप के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे साउथगेट


Southgate

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

साउथगेट ने हालांकि अपने पद को लेकर बनी अनिश्चितता को खत्म करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन (एफए, इंग्लैंड का फुटबॉल महासंघ) को 2024 में यूरोपीय चैंपियनशिप में टीम का मार्गदर्शन करने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने पुष्टि की है कि वह फुटबॉल विश्व कप के बाद भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
साउथगेट ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त के बाद कहा था कि उन्हें अपने भविष्य पर विचार करने के लिए समय चाहिए।
साउथगेट ने हालांकि अपने पद को लेकर बनी अनिश्चितता को खत्म करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन (एफए, इंग्लैंड का फुटबॉल महासंघ) को 2024 में यूरोपीय चैंपियनशिप में टीम का मार्गदर्शन करने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

एफए ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि गैरेथ साउथगेट इंग्लैंड के मैनेजर के पद पर बने रहेंगे और यूरो 2024 में टीम के अभियान की अगुआई करेंगे। गैरेथ और स्टीव हौलेंड को हमेशा हमारा पूर्ण समर्थन मिलेगा और यूरो के लिए हमारी तैयारी अभी शुरू होगी।’’
इंग्लैंड को कतर में चल रहे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
साउथगेट का अनुबंध दिसंबर 2024 तक है लेकिन इस हार के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि यह करार पूरा होगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *