राजस्थान: बीमार रिश्तेदार का हाल पूछने जा रही थी महिला, खुद मौत का शिकार हो गई, पढ़ें कैसे हुआ ये सब

[ad_1]

हाइलाइट्स

करौली के हिंडौन सिटी इलाके की घटना
महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है

करौली. राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी इलाके में दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा (Heart Wrenching Accident) सामने आया है. यहां बीमार रिश्तेदार का हाल पूछने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने हिंडौन सिटी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हादसा हिंडौन सदर थाना इलाके में शनिवार को हुआ. कुड़गांव थाना इलाके के रतीपुरा गांव निवासी प्रेमसिंह गुर्जर ने बताया कि वह अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव अकेला का पुरा में अपने बीमार बहनोई की कुशलक्षेम पूछने के लिए जा रहे था. सदर थाना इलाके के खरेटा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. उसके बाद उसकी पत्नी द्रोपदी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी. उसके बाद वह ट्रॉली के नीचे आ गई. ट्रॉली के पहिए से कुचल जाने से द्रौपदी की मौके पर ही मौत हो गई.

चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया
बाद में महिला को हिंडौन सिटी के जिला अस्पताल लाया गया. वहां ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में परिजन और लोग अस्पताल पहुंच गए. शांति व्यवस्था की बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद मौके पर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

आपके शहर से (करौली)

पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को किया जब्त
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हादसे में महिला की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते काफी समय से सड़क हादसों में बेजा बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में तेज रफ्तार के कारण आए दिन हो रहे हादसों के कारण राहगीर अकाल मौके के शिकार हो रहे हैं. कोई बड़ा हादसा होने पर इलाके की पुलिस कुछ समय के लिए चेतती है. फिर पूरा सिस्टम पुराने ढर्रे पर आ जाता है.

Tags: Big accident, Crime News, Karauli news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *