राजस्थान: दिवाली पर पुरानी रंजिश में बदमाशों ने काट डाला लड़की का कंधा, दहशत फैली


हाइलाइट्स

डूंगरपुर जिले के सदर थाना इलाके में हुई वारदात
दोनों परिवारों के बीच चल रही है जमीन को लेकर पुरानी रंजिश
लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है, चिकित्सक उस पर पूरी नजर रखे हुए है

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के सदर थाना इलाके में स्थित छेला खेरवाड़ा गांव में दिवाली (Diwali) की खुशियां जमीन के पुराने विवाद में खूनी रंग में रंग गई. यहां दो सगी बहनों और उनके परिजनों पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. घायल बहनों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. दीवाली के दिन हुई इस वारदात में अफरातफरी मच गई.

पुलिस के अनुसार छेला खेरवाड़ा निवासी सविता कटारा (24) और उसकी नाबालिग बहन जया (16) अहमदाबाद में मजदूरी करती है. सोमवार को दोनों बहनें दिवाली मनाने के लिए अपने गांव लौटी थी. उसके बाद दोनों बहनें ताऊजी के लड़के के घर दिवाली पर मिलने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान उनके पड़ोसी जयंती, दिलीप, रामलाल, गोविंद और लाली सहित करीब 10 लोगों ने लाठियों तथा हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया.

हमले के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे
हमले में जया का कंधा कट गया. हमलावरों ने सविता पर भी हमला किया. उसके भी कंधों और हथेली पर चोटें आईं. लेकिन उसके बावजूद सविता ने गंभीर हालत में लहूलुहान हालत में पड़ी अपनी बहन को किसी तरह बचाया. इसके बाद हमलावर मौके से भाग छूटे. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मौका मुआयना किया और घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

जया की हालत गंभीर बनी हुई है
डॉक्टर्स के अनुसार जया की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक की हालत पर नजर बनाए हुए है. घायल सविता के अनुसार दोनों परिवारों में बरसों पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. पहले भी आरोपी 4 बार इसी तरह वारदातें अंजाम दे चुके हैं. उसका पुलिस केस चल रहा है. लेकिन आरोपी अभी भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. इसकी चलते उन्होंने दिवाली पर पांचवीं बार हमला कर दिया. बहरहाल दिवाली के मौके पर हुई इस वारदात से गांव भय को माहौल हो गया. पुलिस का कहना है कि वह गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Attack, Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *