राजस्थान: कोटा में 12 घंटे के भीतर 3 छात्रों ने की खुदकुशी, कोचिंग नगरी में फैली सनसनी


कोटा (राजस्थान). कोचिंग नगरी कोटा में सोमवार को एक ही हॉस्टल में दो कोचिंग छात्रों द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी करने से सनसनी फैल गई, जबकि सुबह में भी एक अन्य कोचिंग छात्र की आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. एक ही दिन में तीन कोचिंग छात्रों की मौत से कोटा शहर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले नीट परीक्षार्थी अंकुश आनंद (18) और गया जिले के जेईई अभ्यर्थी उज्ज्वल कुमार (17) के रूप में हुई है. सूचना के बाद सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

दोनों मृतकों के शवो को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस घटना से पहले सुबह के वक्त भी एक कोचिंग छात्र द्वारा विषाक्त का सेवन कर जान देने का मामला आया था. फिलहाल जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि दो मृतक बिहार के थे, जबकि एक किशोर मध्य प्रदेश का निवासी था. उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

उन्होंने बताया कि बिहार निवासी दोनों छात्र जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में एक ही मकान में पेइंग गेस्ट (पीजी) के रूप में रहते थे और दोनों के शव सोमवार सुबह अपने-अपने कमरे में पंखे से लटके मिले. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे प्रणव वर्मा (17) ने कुन्हारी थाना क्षेत्र के अपने छात्रावास में रविवार देर रात कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसी मौत हो गई. पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है.

आपके शहर से (कोटा)

कोटा में अक्सर छात्रों की आत्महत्या से जुड़े मामले आते रहते हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के मकसद से पूरे देश से छात्र कोचिंग करने के लिए कोटा आते हैं.

(इनपुट पीटीआई से भी)

Tags: Coaching City Kota, Suicide



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *