राकेश रोशन पर हुआ था भयानक हमला, बुरी तरह टूट गए थे ऋतिक, बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन

[ad_1]

Hrithik Roshan Rakesh Roshan: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल के लोग दीवाने हैं. वह फिल्मों में हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं. ऋतिक ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Na Pyaar Hai) से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट मूवी साबित हुई थी और ऋतिक रातोंरात स्टार बन गए थे, लेकिन इस फिल्म की सक्सेस उनकी लाइफ पर बहुत भारी पड़ने वाली है. इस मूवी की रिलीज के कुछ दिनों बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था.

राकेश रोशन पर चली थीं गोलियां

दरअसल, ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है को पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. रिलीज के बाद ये फिल्म सुपरहिट हो गई और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई हुई. इसके बाद राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड की नजरों में चढ़ गए और उनसे पैसों की डिमांड करने लगे, लेकिन राकेश रोशन मना कर दिया, तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं.


पिता ने कॉल कर सुनाई आपबीती

ऋतिक ने बीबीसी के साथ इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह पिता राकेश रोशन पर अटैक के बाद बॉलीवुड को हमेशा से छोड़ देने का मन बना चुके थे. ऋतिक रोशन ने बताया, ‘मैं जिम में वर्क आउट कर रहा था. तभी उन्होंने कॉल करके पूछा कि मैं मैं कहां हूं. वह बहुत डरे हुए थे. उन्होंने मुझे बाहर निकलने से मना किया. उसके बाद उन्होंने बताया कि दो लोगों ने मुझे गोली मारी है. मुझे गोली लगी है.’ 

एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन

इस घटना के ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अंदर तक हिल गए थे. उन्होंने सोच लिया था कि अब वह एक्टिंग से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे. ऋतिक ने आगे बताया कि,  ‘उस समय मैं मिशन कश्मीर (Mission Kashmir) फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मैं बुमरो गाने के लिए रिहर्सल कर रहा था. मैंने सोचा कि मेरे पिता अस्पताल में हैं और मैं डांस कर रहा हूं. मैं उस समय एक्टिंग को छोड़ना चाहता था. फिर मैं घर पहुंचा और फैमिली से बात की. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं फिल्में छोड़ दूंगा, तो इसमें हमला करने वाले लोगों की जीत होगी.’

यह भी पढ़ें- KBC 14: पत्नी जया ने Amitabh Bachchan को डॉगी न पालने की दी है सलाह, बिग बी ने बताई ये वजह



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *