ये 4 बातें बताती हैं कि दुश्मन नहीं आपकी सास, वो भी करना चाहती हैं आपसे दोस्ती


इस बात में कोई दोराय नहीं कि इंडियन टीवी सीरियल्स ने भारतीय सासों की इमेज बहुत ज्यादा खराब की हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ज्यादातर समय डराने-धमकाने वाली महिला के रूप में ही दिखाया जाता है। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि शादी से पहले ही लड़कियां अपनी सास को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके सर्च करने लगती हैं। हालांकि, इसका सबसे बड़ा क्योंकि उनके मन में हर पल यह डर बना रहता है कि अगर उनकी सास से अच्छी नहीं बनी, तो उनका पति भी उनसे दूर हो जाएगा। लेकिन इस दौरान वह यह नहीं जान पाती कि उन्हीं की तरह उनकी सास भी उनकी अच्छी दोस्त बनना चाहती है।

हां, सुनने में यह जरूर अटपटा लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए आपकी सास भी आपकी सबसे अच्छी दोस्त हो सकती है। भले ही टीवी-सीरियल में सास को अक्सर अपनी बहू के खिलाफ षड्यंत्र रचते दिखाया जाता हो, लेकिन असल मायनों में वह अपने बेटे की भलाई से ज्यादा कुछ नहीं चाहती है। आपके जन्मदिन पर तोहफा लेने से लेकर आपकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखने तक उन्हें भी आपके लिए छोटी-छोटी चीजें करना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपकी सास आपको पसंद नहीं करती हैं, तो आप इन छोटे-छोटे इशारों से जान सकती हैं कि उन्हें भी आपके संग फ्रेंडशिप रखने में उतना ही इंट्रेस्ट है जितना की आपको… (सभी फोटोज-Istock)

उन्हें आपको सुनना अच्छा लगता है

इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बहुत ही सासों को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं होती कि आप क्या सोचती हैं? आप क्या चाहती हैं? आपको क्या पसंद हैं? उन्हें केवल हर समय अपना निर्णय आपके ऊपर थोपना होता है, जिसकी वजह से न चाहते हुए भी बहू अपनी सास से नफरत करने लगती है।

हालांकि, अगर आपकी सास समझदार हैं और उन्हें पता है कि आपकी बात की भी उतनी ही वैल्यू है जितनी की उनकी, तो वह भी आपके साथ एक स्वस्थ संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं।

ये 4 आदमी अपनी पत्नी को दे रहे हैं धोखा, जिसका नहीं उन्हें बिल्कुल भी पछतावा

आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना

अपनी बहू के ऑफिस उसके लाइफस्टाइल-रूटीन, शौक और करियर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह आपकी जासूसी कर रही हैं। यह सब इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह आपसे दोस्ती करने के लिए आपके पैटर्न को फॉलो करना चाहती हैं। अगर आपकी सास आपके जीवन-नौकरी, शौक और करियर के बारे में पूछ रही है, तो वह आपको जानना चाहती हैं।

शादी से पहले अपने होने वाले पति से जरूर पूछ लें ये 4 सवाल

आपकी नौकरी का सम्मान करना

जिन घरों में पैसों की कोई कमी नहीं होती हैं, वहां भी बहुओं की सैलरी की तुलना अक्सर दूसरे लोगों से की जाती है। लेकिन अगर आपकी सास ऐसा कुछ नहीं करती है बल्कि इसके बजाए वह आपकी नौकरी और आपके खुद के पैसे कमाने की सराहना करती हैं, तो समझ जाइए उनके साथ आपका रिश्ता बहुत ज्यादा अच्छा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस बात को अच्छे से समझती हैं कि आप अपने करियर को बनाने में कितनी ज्यादा मेहनत कर रही हैं।

जिन लड़कियों में होते है ये 4 गुण, वो बनती हैं बेस्ट पत्नियां

पीठ-पीछे बुराई नहीं करना

शादी के बाद इस चीज से ज्यादातर लड़कियां गुजरती हैं कि उनकी सास उनके चेहरे पर तो मधुर व्यवहार करती हैं, लेकिन जब आप कमरे से बाहर निकल जाती हैं, तो वह आपकी आलोचना करने में जरा भी समय नहीं लगातीं। लेकिन अगर आपकी सास के साथ ऐसा कुछ नहीं है, तो आप बहुत ज्यादा लकी हैं। आपको इस चीज से खुश होना चाहिए कि वह आपके पीछे भी बिल्कुल वैसी ही हैं, जैसे कि आपके सामने।

पति-पत्नी का एक-दूसरे से गुस्सा होकर सोना सही या गलत? इन 5 लोगों ने बताया वो सच जिसे सुन बेचैन हो जाएगा मन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *