ये है दुनिया की सबसे हल्की Super Bike, 1000CC का इंजन और चीते सी रफ्तार लेकिन….

[ad_1]

हाइलाइट्स

डुकाटी कंपनी की दुनिया की सबसे हल्की बाइक लॉन्च हुई है
इस बाइक का नाम सुपरलेगरा वी4 है, यह 152 किलो की है
इसकी केवल 500 यूनिट ही बनाई गई है. यह हमारे देश में भी उपलब्ध है

नई दिल्ली: सुपरबाइक्स का क्रेज कभी खत्म नहीं होता, इसीलिए बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां लगातार इसके मॉडल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. अब ऐसा ही एक बड़ा एक्सपेरिमेंट दुनिया की जानी मानी सुपर बाइक मैन्यूफैक्चिरिंग कंपनी डुकाटी ने किया है. डुकाटी ने दावा किया है कि उसने 1000 सीसी की सबसे हल्की सुपरबाइक का निर्माण किया है. Superleggera V4 नामक इस सुपर बाइक का वजन केवल 152 किलो है.

वहीं अब इस मोटरसाइकिल की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है और इसकी पहली यूनिट बेल्जियम के फिलिप वैन शील नामक व्यक्ति ने की है.

यह भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से कार में WiFi कर सकते हैं इंस्टॉल, बहुत काम आएंगी है ये ट्रिक्स

पैनिगेल का छीना खिताब
इससे पहले सबसे हल्की सुपरबाइक का खिताब पिनेकल कंपनी की पैनिगेल मोटरसाइकिल के नाम पर था. लेकिन अब डुकाती की Superleggera V4 उससे भी 11 किलो हल्की बाइक है. दोनों ही गाड़ियों में 4 सिलेंडर इंजन है और इनकी टॉप स्पीड भी काफी ज्यादा है. हालांकि हल्की होने के बावजूद इन दोनेें मोटरसाइकिलों की रोड ग्रिप काफी अच्छी है.

डुकाटी Superleggera V4 की क्या है खासियत
बाइक की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है.
बाइक रेडिएटर पर फैन दिया गया है जिससे गाड़ी ज्यादा गर्म न हो.
बाइक का इंजन 220 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
मैनुअल और ऑटो एडजस्टेबल क्लच.
रेस डिस्‍प्ले जिसमें वेदर, स्पीड, टाइम, जैसी कई जानकारियां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 5 ऑटोमैटिक कार, दिखने में भी हैं जबरदस्त

कीमत इतनी कि आ जाए बंगला
इस बाइक की कीमत 76 लाख रुपए लेकिन इंडिया में इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के बाद ये मोटरसाइकिल 1 करोड़ से ज्यादा की पड़ेगी. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत क्या रहने वाली है या इसके मॉडल में कोई बदलाव किया जाएगा क्या. हालांकि कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की केवल 500 यूनिट ही तैयार की जाएंगी.

Tags: Auto News, Automobile, Bike, Bike news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *