ये गाड़ी अगर टाइम पर मिल जाए, तो Fronx को कोई न पूछे!


हाइलाइट्स

मारुति ग्रैंड विटारा की मार्केट में काफी डिमांड है.
यह देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी है.
ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख से शुरु होती है.

Hybrid SUV Under Rs 12 Lakh: आमतौर लोग जब कार खरीदने निकलते हैं तो उसमें फीचर्स और कई चीजों की जांच पड़ताल करते हैं. फिर जो एसयूवी पसंद आती है उसे खरीद लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फीचर्स जानकर आप दंग रह जाएंगे. इस वजह से इसकी इतनी डिमांड है कि अभी बुक करने पर कंपनी इसे आपको 6 महीने बाद डिलीवर करेगी. हम बात कर रहे हैं मारुति की नई एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara की जो अपने फीचर्स और इंजन को लेकर सुर्खियों में है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और तब से ही इसकी भारी डिमांड चल रही है. वजह है इसका नया हाइब्रिड इंजन जो बेहतर परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी शानदार देता है. इसके अलावा यह कार पॉवर, माइलेज, स्पेस और फीचर्स, हर मायने में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार खरी उतर रही है. अब लोग कहने लगे हैं कि अगर इसे खरीद लिया तो 15 साल के लिए टेंशन फ्री चलेगी.

यह भी पढ़ें: सड़को से नहीं आपकी मैमोरी से भी गायब हो चुकी हैं ये कारें, तस्वीर देख यादें हो जाएंगी ताजा, कुछ तो आपके पास भी होंगी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: इंजन
मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का विकल्प भी मिलता है. कंपनी ग्रैंड विटारा के सभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl की माइलेज का दावा करती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है. यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट यानी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी बन गई है.

यह भी पढ़ें: Start Bike Without Key: अगर खो जाए बाइक की चाबी, तो कैसे करें स्टार्ट, समझ लो ये तरीका, मुसीबत में आएगा काम

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा बेहद खास है. इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कितनी है कीमत?
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के लिए है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. जानकारी के मुताबिक, कुछ डीलरशिप पर ग्रैंड विटारा के लिए 6 महीने की वेटिंग चल रही है. यानी अगर आप इसे आज बुक करते हैं तो ये कार आपको 6 महीने बाद मिलेगी.

Tags: Auto News, Cars, Maruti Suzuki, SUV



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *