मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौके पर हुई मौत


हाइलाइट्स

चाकूबाजी की ये घटना बिहार के गोपालगंज जिला की है
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है
मृतक की इसी साल फरवरी महीने में शादी हुई थी

गोपालगंज. गोपालगंज में विधानसभा उपचुनाव से पहले अपराधी बेलगाम हो गए हैं. देर रात जहां फुटबॉलर को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया तो वहीं सुबह होते ही मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को चाकू मार दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक युवक का नाम शक्ति उपाध्याय है जो थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव का निवासी था. मृतक की शादी बीते 10 फरवरी को ही हुई थी और वह एक राजद नेता का करीबी बताया जाता है.

वारदात के बाद 2 घंटे तक सीवान और गोपालगंज की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में गोपालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस मामले में कहा कि घटनास्थल बड़हरिया थाना क्षेत्र के नौकीगंज गिदरपुर गांव में है इसलिए मामले में प्राथमिकी बड़हरिया थाने में दर्ज होगी.

बताया जाता है कि शक्ति उपाध्याय, सौरभ कुमार और विश्व विजय कुमार सिंह तीनों रोज की तरह ही मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने चाकू से तीनों लोगों पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही शक्ति उपाध्याय की मौत हो गयी जबकि सौरभ कुमार और विश्व विजय सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

घटना की सूचना पाकर पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने थावे थाना की पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि थाने थाना इलाके में आए दिन शराब तस्कर और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. राजद के एमएलसी प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करे, ताकि समाज में पुलिस पर भरोसा कायम रह सके.

Tags: Bihar News, Gopalganj news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *