मुझे लगा कि मैं मर रहा हूं- कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाकर बोले Elon Musk


नई दिल्ली. ट्विटर कंपनी और टेस्ला के सीईओ (Twitter Ceo Elon Musk) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वह बिजनेस से जुड़े किसी ट्वीट को लेकर नहीं बल्कि कोरोना वायरस के बूस्टर डोज (Coronavirus Bosster Doze) को लेकर किये गए ट्वीट के चलते चर्चा का कारण बने हुए हैं. ट्विटर पर एलन मस्क ने कोविड वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के दूसरे बूस्टर डोज को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बूस्टर डोज लेने के बाद मुझे महसूस हो रहा था कि मैं मर रहा हूं.

एलन मस्क (Elon Musk) ने कोरोना वायरस के टीकों के गंभीर दुष्प्रभावों को लेकर ट्विटर पर चल रहे बहस में हिस्सा लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहला mRNA बूस्टर ठीक था, लेकिन दूसरे ने मुझे तोड़ कर रख दिया.’ कोविड-19 टीकों के साइड-इफेक्ट्स पर बोलते हुए मस्क ने ट्वीट किया कि उन्हें अपना दूसरा कोविड बूस्टर शॉट लेने के बाद वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा.

ELON MUSK TWEET

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे दूसरे बूस्टर शॉट से मुझे बड़े दुष्प्रभाव हुए. लगा जैसे मैं कई दिनों से मर रहा हूं. उम्मीद है, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ होगा, लेकिन मुझे पता नहीं है.’ इस ट्वीट के बाद लोगों ने एलन मस्क से सवाल किया कि उन्होंने दूसरा बूस्टर लगवाया क्यों तो मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बर्लिन जाना था और ऐसे में उनके पास कोई और विकल्प नहीं था.

” isDesktop=”true” id=”5265799″ >

मस्क ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किया. एक अन्य ट्वीट में अपने चचेरे भाई का जिक्र करते हुए कहा कि उनका चचेरे भाई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मस्क ने पहले बताया था कि टीके से पहले हल्की सर्दी के साथ वह कोविड से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपना पहला कोविड बूस्टर शॉट लिया था जिसका उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ.

Tags: Coronavirus, Elon Musk



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *