महिंद्रा ने XUV400 के प्राइस अनाउंस किए: 15.99 लाख रुपए में मिलेगी 456 किमी की रेंज, 26 जनवरी से 34 शहरों में बुकिंग शुरू


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक C-SUV ‘XUV400’के प्राइस अनाउंस कर दिए हैं। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट EC और EL में लॉन्च किया है। इसके बैस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है जो 18.99 लाख रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं जो पहले 5 हजार कस्टमर के लिए अवेलेबल रहेंगे।

महिंद्रा ये SUV को टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी। सिंगल चार्ज में ये 456 किमी चलेगी। इसकी टॉप-स्पीड 160 km/h है। महिंद्रा ने यह दावा किया है कि लॉन्च के एक साल के अंदर XUV400 की 20 हजार यूनिट कस्टमर तक पहुंचाएगी। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक एसयूवी की 34 शहरों में 26 जनवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी।

0 से 100 किमी की स्पीड 8.3 सेकंड में पहुंच जाएगी
XUV400 EL की डिलीवरी इस साल मार्च से शुरू होगी, जबकि EC वैरिएंट की डिलीवरी दिवाली के त्योहारी सीजन में शुरू हो जाएगी। कंपनी इस एसयूवी के बैटरी पैक और मोटर की 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। नॉन-लग्जरी सेगमेंट की कार में महिंद्रा ने फास्टेस्ट एक्सलरेशन का दावा किया। 0 से 100 किमी की स्पीड 8.3 सेकंड में पहुंच जाएगी।

5 कलर में मिलेगी कार
कार आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। रूफ पर ड्यूअल टोन ऑप्शन रहेंगे, जिस पर सैटिन कॉपर फिनिश मिलेगा।

बैटरी पैक और रेंज महिंद्रा XUV400 के EC वैरिएंट में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 150PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक बार के फुल चार्ज में 375 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कस्टमर इसके साथ 3.3 kW या 7.2 kW चार्जर ले सकते हैं। XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 150 PS की पावर और 310 Nm टॉर्क जनरेट करती है।फुल चार्ज पर यह 456km की रेंज देती है। यह वैरिएंट 7.2 kW चार्जर के साथ आता है।

60 प्लस कनेक्टिविटी फीचर्स
60 से ज्यादा क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ स्मार्ट वॉच भी कनेक्ट कर सकेंगे। 2600MM व्हीलबेस, 378 लीटर का बूट स्पेस, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, थ्रोटल और रिजनरेशन रिस्पॉन्स सिस्टम भी मिलेगा। नए LED टेल लैम्प मे कॉपर भी इंसर्टेड मिलेगा। वाइडेस्ट C-सेगमेंट व्हीकल में स्पोर्टी मोड समेत 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग मोड मिलेंगे। 1821MM विथ के साथ 4200 ओवरऑल लेंथ वाली कार डस्ट और वॉटर प्रूफ भी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *