महिंद्रा ने लॉन्च की धांसू Electric SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 375km


Mahindra Electric SUV: बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां भी बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार से लेकर बाइक, स्कूटर, बस तक लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 को लॉन्च किया है। जो XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी को दो अलग-अलग वैरिएंट्स EC और EL में लॉन्च किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में…

महिंद्रा के इस एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसे पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने कहा कि पहले चरण में XUV400 को भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। XUV400 EL की डिलीवरी इसी साल मार्च महीने में शुरू होगी। वहीं, XUV400 EC के लिए दिवाली त्योहारी सीजन के दौरान शुरू हो सकती है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ तीन साल की वारंटी दी है। इसके अलावा बैटरी और मोटर 8 साल या 160,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी के साथ आएगी।

Mahindra Electric SUV की बैटरी और रेंज

बैटरी की बात की जाए तो Mahindra XUV400 EC में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती है। जो 150PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह सिंगल चार्ज में 375km की दूसरी तय कर सकती है। यह दो ऑप्शन 3.3 kW और 7.2 kW चार्जर के साथ आता है। दूसरी ओर XUV400 EL में 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 150 PS की पावर और 310 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 7.2 kW का चार्जर मिलता है। यह सिंगल चार्ज में 456km चलती है।

ये भी पढ़ें: होंडा ने लॉन्च किया धाकड़ स्कूटर, धांसू फीचर्स से है लैस

स्पीड की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह 8.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे बताई जा रही है। यह तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड फन, फास्ट और फीयरलेस में दौड़ती है।

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत

Mahindra XUV400 EV की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वाहन निर्माता ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली 5,000 बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत है। Mahindra ने यह भी दावा किया कि लॉन्च के एक साल के अंदर उसका टारगेट XUV400 की 20,000 यूनिट डिलीवर करने का है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *