महंगे प्राइमर नहीं खरीदना चाहतीं तो कीजिए घर की इन चीजों को इस्तेमाल, मेकअप बेस दिखेगा मुलायम 


महंगे प्राइमर नहीं खरीदना चाहतीं तो कीजिए घर की इन चीजों को इस्तेमाल, मेकअप बेस दिखेगा मुलायम 

Primer For Smooth Base: इन चीजों का किया जा सकता है प्राइमर की तरह इस्तेमाल. 

खास बातें

  • प्राइमर की तरह लगाई जा सकती हैं ये चीजें.
  • मेकअप बेस स्मूथ बनता है.
  • परफेक्ट नजर आता है मेकअप लुक.

Makeup Tips: मेकअप बेस ही परफेक्ट मेकअप लुक का आधार होता है. अगर आपका मेकअप बेस अच्छा नहीं होगा तो कोई भी मेकअप प्रोडक्ट आपके चेहरे पर नहीं फबेगा. इसीलिए फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर (Primer) लगाया जाता है. लेकिन, कई बार प्राइमर खत्म हो जाता है या हमारे पास प्राइमर नहीं होता. ऐसे में घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल प्राइमर की तरह किया जा सकता है जिससे स्मूथ बेस (Smooth Base) मिल सके और मेकअप खूबसूरत नजर आए. इन प्राइमर अलटर्नेटिव्स को मॉइश्चराइजर के ऊपर और फाउंडेशन के नीचे लगाते हैं.

दही से बनाए जा सकते हैं 5 हेयर पैक, Hair Fall से लेकर डैंड्रफ तक की दिक्कत होती है दूर 

प्राइमर की तरह इस्तेमाल की जाने वाली चीजें | Things To Use As Primer 

एलोवेरा जैल 


मेकअप का बेस बनाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाने के बाद और फाउंडेशन (Foundation) लगाने से पहले एलोवेरा जैल चेहरे पर लगाया जा सकता है. एलोवेरा जैल स्किन को डबल मॉइश्चराइज भी करेगा और इसके ऊपर फाउंडेशन भी आसानी से लग जाएगा. 

सनस्क्रीन 

आपको शायद ना पता हो लेकिन कई ब्यूटी एक्सर्ट्स भी प्राइमर ना होने पर सनस्क्रीन (Sunscreen) को प्राइमर की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. इसका टेक्सचर और कंसिस्टेंसी एकदम परफेक्ट होती है जो मेकअप के लिए अच्छे बेस में होना जरूरी है. 

बीबी क्रीम 

जब मेकअप नहीं करना होता तो हम बीबी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि मेकअप परफेक्ट नजर आ सके. लेकिन, दाग हटाने और पोर्स को छुपाकर स्मूद मेकअप बेस के लिए भी बीबी क्रीम लगाई जा सकती है. इस क्रीम को लगाने पर फाउंडेशन से चेहरे को परफेक्ट कवरेज भी मिल जाती है. 

नारियल का तेल 


स्किन केयर में अक्सर नारियल के तेल को इस्तेमाल किया ही जाता है. इसीलिए प्राइमर की तरह हल्का-फुल्का नारियल का तेल लगाया जा सकता है. यह हैक (Hack) हमेशा ना सही लेकिन जब बहुत ज्यादा जरूरी हो तब अपनाने के लिए अच्छा है. इसे फाउंडेशन के साथ मिलाकर या मॉइश्चराइजर में मिलाकर प्राइमर की तरह लगाएं. 

आफ्टर शेव जैल 


स्किन को ठंडक और आराम देने के लिए आफ्टर शेव जैल लगाया जाता है. इस जैल को इमरजैंसी में प्राइमर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका असर प्राइमर जैसा ही होता है. हालांकि, सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) वालों को इसके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए. 

चेहरे पर बेसन और दूध लगाने से स्किन को मिलते हैं 4 कमाल के फायदे, इस तरह बना सकते हैं फेस पैक

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day

राजस्थान में ‘अनुप्रति योजना’ के तहत मुफ़्त कोचिंग पढ़ रहे छात्रों से मिले राहुल गांधी, सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *