मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के वकील का बयान: कहा- वो निर्दोष हैं और अपनी गरिमा को बचाने के लिए लड़ती रहेंगी



25 मिनट पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी हुई हैं। 200 करोड़ के ठगी मामले में ईडी के द्वारा एक्ट्रेस को आरोपी बताया गया है। बीते दिनों मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन को निर्दोष बताया है। सुकेश की इस चिट्ठी पर जैकलीन के वकील का बयान सामने आया है। वकील ने दावा किया कि एक्ट्रेस पूरी तरह से निर्दोष हैं और वो सही तरीके से कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगीं।

वकील ने जैकलीन को बताया निर्दोष
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान सुकेश के लेटर का जिक्र किया। उन्होंने कहा- ‘अगर यह लेटर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, तो उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, निष्पक्ष रूप से ईडी द्वारा जांच की जानी चाहिए। नियम- कानून को ध्यान में रखते हुए सुकेश का बयान भी दर्ज किया जाना चाहिए, जिससे मामले की सच्चाई का पता चल सके।

निष्पक्ष रूप से हो मामले की जांच
मीडिया ने बातचीत में वकील ने आगे कहा- ‘जैकलीन निर्दोष हैं। वो कानून के दायरे में रहते हुए अपनी गरिमा के लिए लड़ेंगी। किसी भी जांच को मोटिव होना चाहिए कि सच्चाई का पता लगाया जा सके। अगर मामले में आरोपी ने कोई तथ्य सामने रखे हैं, तो एजेंसियों द्वारा मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए।’ आगे प्रशांत कहते हैं- ‘मैं दोहराता हूं कि मेरी क्लाइंट निर्दोष हैं और वो सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए अपने सम्मान के लिए लड़ेंगी।’

सुकेश ने जैकलीन के बचाव में लिखा था लेटर
दरअसल कुछ दिनों पर ठगी मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन का बचाव करते हुए एक लेटर लिखा था। वकील के जरिए मीडिया को जारी किए गए इस लेटर में लिखा था- ‘यह बहुत दुख की बात है कि जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया जा रहा है। हम रिलेशनशिप में थे। ऐसे में अगर मैंने उसे और उसकी फैमिली को गिफ्ट दिए, तो इसमें उसका क्या कसूर। उसने मुझसे प्यार करने और मेरे साथ के अलावा कुछ और नहीं मांगा।’

ईडी ने जैकलीन की जमानत याचिका का किया विरोध
दरअसल, 22 अक्टूबर को हुई सुनवाई में पटियाला कोर्ट ने जैकलीन की जमानत 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। इस दौरान ई़डी ने जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध किया। एजेंसी ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान कोई भी सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही खुलासा किया। ईडी ने जैकलीन पर यह भी आरोप लगाए कि वो अपनी पावर का इस्तेमाल करके देश से फरार होना चाहती थीं, लेकिन रिस्ट्रिक्शन की वजह से वो भारत में रह गईं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *