भास्कर अपडेट्स: RBI गवर्नर बोले- क्रिप्टो करेंसी जुआ के अलावा कुछ नहीं


  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
(फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

(फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रिप्टो जुआ के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो का सपोर्ट करने वाले कई लोग इसे एक संपत्ति कहते हैं, लेकिन इसकी वैल्यू सिर्फ धोखा है।

क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी होती है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। डॉलर या रुपए जैसी करेंसी की तरह क्रिप्टोकरेंसी से भी लेन-देन किया जा सकता है। बिटकॉइन इनमें सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

अमेरिका के अलबामा में बवंडर से 9 लोगों की मौत

अमेरिका के अलबामा राज्य में बवंडर ने भारी तबाही मचाई है। इससे 9 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक,अलबामा में बवंडर से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। अलबामा की राज्यपाल के आइवे ने 9 लोगों की मौत पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला; पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर चलेगा मुकदमा, केंद्र ने दी CBI को परमिशन

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले में लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए जांच एजेंसी CBI को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। दरअसल, यह घोटाला तब हुआ था जब केंद्र में UPA के शासनकाल में लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर रिश्वत के तौर पर लोगों से जमीन ली थी। ऐसे मामले में किसी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ अदालत में केस चलाने के लिए सरकारी जांच एजेंसी को परमिशन लेना जरूरी होता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *