भास्कर अपडेट्स: न्यू मैक्सिको में मास शूटिंग में 3 लोग मारे गए, 9 घायल; पुलिस की जवाबी फायरिंग में हमलावर ढेर

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यू मैक्सिको के फार्मिंगटन में एक हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हमलावर भी मारा गया।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

न्यूजीलैंड की राजधानी में चार-मंजिला होटल में लगी आग, 6 लोगों की मौत

न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में एक चार मंजिला होटल में आग लग गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की खबर नहीं है। होटल का नाम लोफर्स लॉज होटल है, जिसकी कैपेसिटी 92 मेहमानों की है।

फायर फाइटर्स ने होटल की छत की उतरकर पांच लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन बाकी लोगों तक नहीं पहुंच पाए। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन लोकल मीडिया का कहना है कि आंशका है किसी ने आग जानबूझकर लगाई हो।

पाकिस्तान में पूर्व मंत्री शेख रशीद अहमद के घर पर पुलिस का छापा, कोई गिरफ्तारी नहीं

पुलिस और कमांडो की कई टीमों ने सोमवार को लाल हवेली स्थित अवामी मुस्लिम लीग (AML) के चीफ और पूर्व इंटीरियर मिनिस्टर शेख रशीद अहमद के घर और पार्टी मुख्यालय पर छापा मारा। हालांकि, इस छापेमारी में पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस टीम पूर्व मंत्री के घर पर नहीं मिलने को लेकर नौकरों से उनके और शेख रशीद शफीक के ठिकाने के बारे में पूछती रही। इसके बाद टीमों ने सर्राफा बाजार में रशीद के पैतृक घर पर भी छापा मारा।

छापेमारी पर पूर्व मंत्री शेख रशीद ने रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें और उनके भतीजे को सरकार निशाना बना रही है। वे किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं थे। शेख रशीद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सहयोगी और इमरान खान के करीबी हैं।

पाकिस्तान में कोयला खदान की सीमा निर्धारित करने को लेकर दो कबीलों में झड़प, 15 की मौत

यह प्रतीकात्मक तस्वीर है।

यह प्रतीकात्मक तस्वीर है।

पाकिस्तान में सोमवार को एक कोयला खदान की सीमा निर्धारित करने को लेकर सनीखेल और जरघुन खेल कबीले में झड़प हो गई। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। यह घटना पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट के डेरा आदम खेक इलाके में हुई।

पुलिस के मुताबिक, घायलों की सही संख्या की जानकारी नहीं है। शवों और घायलों को पेशावर के अस्पताल में भेज दिया गया है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हुई है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल बाद जन्में बाघ के शावक

पिछले 18 साल में पहली बार बंगाल टाइगर ने दिल्ली के चिड़ियाघर में शावकों को जन्म दिया है। सद्धि नाम की इस बाघिन ने 4 मई को 5 शावकों को जन्म दिया। इसमें दो जिंदा व तीन मरे हुए शावक पैदा हुए थे।

चिड़ियाघर के स्टाफ ने बताया कि मां और दो जिंदा शावक स्वस्थ हैं। इनकी CCTV से निगरानी की जा रही है। यहां 4 ऐडल्ट बंगाल टाइगर हैं, जिनका नाम करण, सिद्धि, अदिति और बरखा है। सिद्धि और अदिति जंगली मूल की हैं और इन्हें नागपुर के गोरेवाड़ा से लाया गया था।

हरियाणा में एक करोड़ 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में IAS गिरफ्तार

हरियाणा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात IAS धर्मेंद्र सिंह को फरीदाबाद पुलिस ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी गुड़गांव से हुई है। उन पर सोनीपत में निगम कमिश्नर रहते हुए 52 करोड़ की एक बिल्डिंग का एनहांसमेंट करके 87 करोड रुपए करने का आरोप है।

उन पर दिल्ली के ठेकेदार ललित मित्तल को कांट्रैक्ट देने का आश्वासन देने और दलालों के माध्यम से एक करोड़ 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया गया है । इस मामले में ललित मित्तल ने NIT थाने में साल 2022 में केस दर्ज कराया था । उनका आरोप है कि उन्हें रिश्वत देने के बाद भी ठेका नहीं मिला।

FTII पुणे के स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरू

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे में 2020 बैच के स्टूडेंट्स ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल 2020 बैच से एक स्टूडेंट को हटाने को लेकर की जा रही है।

स्टूडेंट्स का दावा है कि 10 अप्रैल को बिना किसी पूर्व सूचना के संस्थान से 5 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। स्टूडेंट्स की मांग है कि जब तक सभी 5 छात्रों को दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी तब तक बैच के सभी स्टूडेंट्स हड़ताल करेंगे।

सुरक्षाबलों ने LOC पर महिला को मार गिराया, POK से भारत में घुस रही थी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात महिला को मार गिराया है। महिला LOC पार करने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *