भारत के 5 दिग्गज रेसलर, जिन्होंने WWE के मंच पर देश का सिर किया ऊंचा, एक तो हैं महादेव का भक्त

[ad_1]

क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग जैसे तमाम खेलों में भारत के कई एथलीट्स ने बड़े लेवल पर देश का नाम रोशन किया. रेसलिंग के क्षेत्र में भी भारत पीछे नहीं रहा है. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के मंच पर कई भारतीयों ने देश का सम्मान बढ़ाया. आज हम आपको ऐसे ही 5 दिग्गज सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो भारतीय थे और जिन्होंने WWE में भारत का सम्मान बढ़ाया. रिंकू सिंह राजपूत को वीर के नाम से जाना जाता है जो भगवान शिव के भक्त हैं.

01

जिंदर महल WWE के सबसे सफल रेसलर में से एक हैं. कम समय में उन्होंने खूब नाम कमाया. करियर के दौरान वह वर्ल्ड चैंपियन रहे और उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशीप भी जीता. ग्रेट खली के बाद वह भारत के लिए WWE के मंच पर सबसे सफल रेसलर हुए. PIC Credit: WWE

02

द ग्रेट खली का नाम कौन नहीं जानता? जिन्होंने अंडरटेकर जैसे बड़े दिग्गज को रिंग में मात दी. WWE में अगर किसी रेसलर ने भारत का सबसे ज्यादा सम्मान बढ़ाया तो वह द ग्रेट खली है. खली को सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व भर के फैंस पसंद करते हैं. ग्रेट खली अब WWE से संन्यास ले चुके हैं. PIC Credit:instagram

03

द सिंह ब्रदर ने जिंदर महल के साथ WWE में एंट्री की थी. इससे पहले सिंह ब्रदर को बॉलीवुड बॉयज के नाम से जाना जाता था. दोनों भाइयों में से एक का नाम सुनील सिंह और एक का नाम समीर सिंह है. PIC Credit: WWE

04

रिंकू सिंह राजपूत को वीर के भी नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपना डेब्यू WWE नेक्सट से किया था. इसके बाद उन्होंने सौरव गुर्जर और जिंदर महल के सात टीम अप भी कर लिया था. रिंकू सिंह राजपूत महादेव के बड़े भक्त भी हैं.  PIC Credit: WWE

05

सौरव गुर्जर पहले किक बॉक्सिंग प्लेयर हुआ करते थे. उन्होंने साल 2018 में WWE की दुनिया में कदम रखा. फिलहाल वो WWE नेक्स्ट में खेलते नजर आते हैं. PIC Credit: Instagram

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *